श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 मई 2014 की शाम को 3डी भारत विजय रैली संबोधित करते हुए जाति और वर्ग भेद के बगैर समाज के सभी वर्गों के विकास के भाजपा के फोकस का संदेश दिया। श्री मोदी ने वोट देकर सत्ता में पहुंचाने वाले लोगों का विकास करने में कांग्रेस की अयोग्यता और मिथ्याभरे दावों का खुलासा भी किया।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिन्दु या मुसलमान किसी के लिए भी काम नहीं करती। उन्होंने सच्चि समिति का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ वर्ष पूर्व इस समिति ने कांग्रेस के दावों की पोल खोली है और साफ तौर पर लिखा है कि अल्पसंख्यक समुदाय का सशक्तिकरण और विकास सबसे अच्छी तरह गुजरात में हुआ है। श्री मोदी ने कहा, “सोनिया जी आप अपने वोट की खातिर भारत के मुसलमानों को अशिक्षित और गरीब रखना चाहती हो।” उन्होंने कुंडू समिति की रिपोर्ट का उदाहरण भी दिया जिसमें साफ कहा गया है कि अल्पसंख्यंकों के लिए कार्यक्रमों का सर्वोत्तिम क्रियान्वयन गुजरात में हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि प्रत्येक मुसलमान के एक हाथ में कुरान तथा दूसरे हाथ में कंप्यूटर होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत विभाजन’ (‘Divide India’) की नीतियों की आलोचना की और कहा कि उनका लक्ष्य ‘डिजिटल इंडिया’ है। कांग्रेस की कथित धर्मनिरपेक्षता की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस के शासन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के समय यह कथित धर्मनिरपेक्ष नजरिया दिखाई नहीं दिया।
श्री मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि राजस्थान जैसे राज्यों में कांग्रेस के कई मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा, “आपका संबंध सिर्फ कुर्सी और सत्ता है। आपका नाता न हिन्दू से है न मुसलमान से। आपको देश की नहीं सिर्फ परिवार की चिंता है।” उन्होंने गंगा की सफाई के लिए आवंटित धन के दुरुपयोग और प्राकृतिक आपदा के बाद केदारनाथ के विकास के लिए पहल के अभाव जैसे कुशासन के उदाहरण देते हुए लोगों के प्रति केंद्र सरकार की उदासीनता की निंदा भी की। श्री मोदी ने गरीबों की बेहतरी के लिए काम करने संबंधी कांग्रेस के झूठ की पोल खोलते हुए कई आंकड़ों का उदाहरण दिया जिनसे साबित होता है कि गरीबों के लिए काम कर रहे शीर्ष 5 राज्यों में से एक भी कांग्रेस शासित नहीं है। उन्होंने महिलाओं के प्रति अपराध के बारे में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में 10 शीर्ष राज्यों में से सात राज्य कांग्रेस शासित हैं। श्री मोदी ने पिछले साल 27 अक्टूबर को पटना में अपनी रैली में हुए बम धमाकों को याद करते हुए बताया कि किस तरह अफरा-तफरी के बावजूद लोग मैदान में डटे रहे और उत्साहपूर्वक रैली में शामिल हुए। उन्होंने बिहार और देश की जनता की सेवा करने की प्रतिबद्धता दोहरायी और कहा कि जनता ने पुन: उसी पार्टी में भरोसा जताया है जिसने सच्चे विकास का वादा किया था। उन्होंने कांग्रेस की बिहार में अपराधियों और दागियों की मदद लेने के लिए आलोचना भी की। श्री मोदी ने कहा, “बिहार जंगल राज से मुक्त हो रहा था लेकिन राजनीति के लिए उन्होंने फिर से इसे इस ओर धकेल दिया है।” श्री मोदी ने जल, बिजली और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव का जिक्र भी किया और केंद्र सरकार अक्षमता के लिए उस पर निशाना साधा। उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी जैसी गंभीर चिंताओं पर कांग्रेस की जवाबदेही की मांग की।
तीसरे मोर्चा से पैदा हुई अस्थिरिता की निंदा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि किस तरह इसने देश को बरबाद कर दिया है। श्री मोदी ने कहा, “वे तीसरे मोर्चा का राग अलापते रहते हैं लेकिन इन मोर्चों ने विगत में देश को बरबाद किया है। अस्थिर सरकार ठीक नहीं हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह कांग्रेस हार की सोचकर डरी हुई है और इसीलिए वह श्री मोदी को बदनाम करने और उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोकने की कोशिश में जुटी है।
चुनावों को लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव करार देते हुए श्री मोदी ने बताया कि किस तरह उन्होंने प्रौद्योगिकी का सफलतापूर्ण इस्तेमाल कर 900 3डी रैलियों को संबोधित किया है और देशभर में विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की है। श्री मोदी ने कहा, “राष्ट्र एक है। हम हिन्दुंओं या मुसलमानों के लिए काम नहीं करेंगे, हम भारत की जनता के लिए काम करेंगे। मैं काशी वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि लोगों से जुड़ने तथा उनकी समस्याओं को समझने के लिए आया हूं।” उन्होंने लोगों से भाजपा का समर्थन करने और केंद्र में मजबूत व स्थांयी सरकार गठित करने का आग्रह किया।