गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वेबसाइट के हिन्दी तथा संस्कृत संस्करणों का लोकार्पण श्री अशोक सिंघल (अध्यक्ष विश्वहिन्दूपारिषद) के हाथों अतिथिविशेष श्री अविचलदास महाराज और श्री डाह्याभाई शास्त्री की उपस्थिति में हुआ. राष्ट्रभाषा तथा संस्कृत में वेबसाइट को बनाने के पीछे की वजह गुजरात के विकास को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है, तथा उन्हें यह अहसास कराना है कि वे भी नागरिक प्रबंधन तथा सम्भावनाओं के नए अवसरों के प्रति अपने विचार प्रस्तुत कर तथा नए विचारों पर अपना मत प्रगट कर समृद्ध भविष्य का एक हिस्सा बन सकते हैं.
कुछ लोगों को यह अजीब लग सकता है कि मुख्यमंत्री की वेबसाइट संस्कृत भाषा में भी उपलब्ध है, जबकि इस भाषा को बोलने वाले बहुत ही कम लोग होंगे. परंतु, संस्कृत में वेबसाइट लाने के पीछे का उद्देश्य प्राचीन भारत के विद्वानों द्वारा प्रचलित इस भाषा का विस्तार एवं प्रचार प्रसार करना है. मुख्यमंत्री मानते हैं कि संस्कृत भाषा मानवता के उच्चतम मूल्यों के पीछे निहित विचारों को परिलक्षित करती है, और इसलिए इस भाषा का औचित्य आज भी कायम है, क्योंकि हम अपनी जड़ों को पहचाने बिना समृद्ध भविष्य का निर्माण नहीं कर सकते हैं. मुख्यमंत्री, स्वामी विवेकानंद, श्री अरबिंदो तथा आचार्य विनोबा भावे जैसे महान भारतीय क्रांतिकारियों के उस विचार को आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें उन्होने कहा था – भारत की एकता तथा पुनर्जीवन के लिए संस्कृत एक श्रेष्ठ माध्यम है.
मात्र 7 महिनों के भीतर, गुजराती तथा अंग्रेजी वेबसाइटों ने लाखों की संख्या में हिट्स अर्जित की है तथा इन साइटों पर अब 18 हजार से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं. यह उन लोगों के लिए आश्चर्य की बात नहीं है जिन्होनें इस शानदार वेबसाइट पर भ्रमण किया है. आँखो को भाए ऐसी डिजाइन वाली यह वेबसाइट ना केवल लोगों को आकर्षित करती है बल्कि विभिन्न विभागों का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित भी करती है. लोग ना केवल इस वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाने हेतु सुझाव दे सकते हैं बल्कि गुजरात के विकास से संबंधित अपने विचार भी प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके अलावा, मोदी के प्रशंसकों के लिए यहाँ कई रोचक सामग्रियाँ उपलब्ध है. यहाँ से रिंगटोन, स्क्रीनसेवर, वीडियो तथा नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी भाषणों की ऑडियो फाइलें, ऑडियो ई-ग्रिटिंग डाउनलोड किए जा सकते है. इसके अलावा मुफ्त मोबाइल अपडेट, स्पर्धाएँ तथा मुख्यमंत्री को किसी समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित करने की सुविधा तो है ही! इस बेहतरीन वेबसाइट पर कई संवादात्मक विभाग जैसे कि मंथन, नरेन्द्र मोदी से प्रश्न पूछें तथा नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करें हैं. अब तक करीब 1400 लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत किए हैं, करीब 1700 लोगों ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछे हैं और 700 से अधिक आमंत्रण के अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जो इन विभागों की लोकप्रियता प्रदर्शित करते हैं. और कोई यह ना सोचे कि इनमें से कोई भी विचार मुख्यमंत्री तक नहीं पहुँचते हैं, जो विचार प्राप्त होते हैं उनमें से जो भी विचार रचनात्मक होता है उस पर अमल किया जाता है. हर विचार को ध्यान से पढा जाता है और अगर कोई विचार सुसंगत लगता है तो उसे नरेन्द्र मोदी की मेज तक पहुँचा दिया जाता है.
मुख्यमंत्री अपने तक आए हर विचार को पढ़ते हैं, अपनी टिप्पणी लिखते हैं तथा उसे उपयुक्त दल के पास निर्धारण के लिए भेज देते हैं, तथा कुछ ही समय बाद वह विचार कार्यरूप में परिवर्तन हो जाता है जाता है. कहना ना होगा, मौसम परिवर्तन संबंधित विभाग के निर्माण के पीछे की वजह ग्लोबल वार्मिंग के संबंध में अनेकानेक ईमेल का प्राप्त होना रही. इस वेबसाइट की विस्मयकारक कामयाबी की वजह भारत ही नहीं बल्कि दूर दराज के देशों जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा तथा अमेरिका स्थित सैंकड़ों मोदी प्रशंसक कार्यकर्ताओं की स्वैच्छिक सेवा है. सच्चाई तो यह है कि इन लगनशील स्वयंसेवकों की मेहनत के बिना इस वेबसाइट के संस्कृत, गुजराती तथा हिन्दी संस्करणों का निर्माण सम्भव नहीं था.
यह वेबसाइट तकनीकी रूप से भी काफी सक्षम दक्ष है. यह किसी भी भारतीय नेता की पहली ऐसी साइट है जो किसी भी आईपोड तथा मोबाइल पर पोडकास्ट डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है, जिससे कि प्रयोक्ता अपने समय की अनुकूलता के हिसाब से उन्हें सुन सके. यह विभाग विशेष रूप से युवाओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय है. पोडकास्ट डाउनलोड करने के लिए www.narendramodi.in/speech_feed पर लोगिन करें. नरेन्द्र मोदी तथा गुजरात से संबंधित मुफ्त मोबाइल अपडेट, कई सोश्यल नेटवर्किंग टूल, सोश्यल नेटवर्किंग साइट जैसे कि ट्विटर पर उपलब्धता, विजेट प्राप्त करने की सुविधा, RSS फीड आदि कई सुविधाएँ इस उन्नत वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. इस वेबसाइट का एक और विशेष विभाग है ऑडियो ई-ग्रिटिंग (https://narendramodi.in/egreetings), जहाँ से कोई भी व्यक्ति नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी वाणी से परिपूर्ण संदेश अपने परिवार तथा मित्रों के ध्यानाकर्षण के लिए भेज सकता है. यही नहीं कोई भी व्यक्ति इन संदेशों को नरेन्द्र मोदी के प्रेरक विधानों तथा तस्वीरों से सम्पादित भी कर सकता है.
वेबसाइट को और भी अधिक रोचक बनाने के लिए स्पर्धाएँ आयोजित की जाती है जहाँ प्रयोक्ताओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इस समय, दो स्पर्धाएँ आम जनता के लिए आयोजित की गई हैं. इसमे से एक स्पर्धा गुजरात की आत्मा तथा उत्साह से संबंधित छोटे एसएमएस तैयार करने का अवसर देकर आपके अंदर छिपी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर देती है. वहीं दूसरी स्पर्धा है आपका पसंदीदा नरेन्द्र मोदी विधान. जैसा कि नाम से जाहिर होता है इस स्पर्धा के माध्यम से आप अपना पसंदीदा विधान प्रेषित कर सकते हैं और अगर भाग्य ने साथ दिया तो आप विशेष उपहार जीत सकते हैं. “स्पंदन सकारात्मकता के” इस साइट का सबसे रोचक तथा प्रेरक विभाग है. कोई भी व्यक्ति यहाँ गुजरात तथा देश से संबंधित समाचार प्रेषित कर सकता है, इस उम्मीद के साथ कि प्रेरक समाचार लोगों के बीच सकारात्मक लहर उत्पन्न करेंगे तथा भद्र तथा आशावादी वातावरण तैयार करेंगे.
नकारात्मक खबरें सीधे ऊपर तक पहुँचाई जा सकती है जिससे कि उनके ऊपर त्वरित कार्रवाही की जा सके. यह वेबसाइट काफी सुलभ है, व्यवस्थित है तथा आसान है, साथ ही साथ मोदी सरकार के लक्ष्यों तथा विश्वास को विस्तृत रूप से प्रस्तुत करती है. यह वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्टों के बारे में जानकारी देती है तथा भविष्य की योजनाओं तथा नीतियों के बारे में भी अवगत कराती है. यह, हम आम नागरिकों को, अधिकार की ताकत का वास्तविक अहसास कराती है. यह उन गिने चुने वास्तविक लोकतांत्रिक माध्यमों में से एक है जो आम जनता के लिए सुलभता से उपलब्ध है.