आज 16 अप्रैल की सुबह राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट (www.narendramodi.in ) उर्दू भाषा में भी शुरू हो गई।
विख्यात बॉलीवुड व्यक्तित्व सलीम खान द्वारा मुंबई में शुरू की इस उर्दू भाषा की वेबसाइट (website in Urdu language) विभिन्न वर्गों के लोगों तक श्री मोदी की पहुंच बढाने पर केंद्रित कई कार्यों में से एक है। वेबसाइट में श्री मोदी की जीवनी शामिल है और पिछले एक दशक में गुजरात में विकास के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी है।
"उर्दू में शुरू की गई वेबसाइट एक शानदार पहल है। उर्दू बहुत खूबसूरत भाषा है, जो भारत में विकसित हुई है, और मैं बेहद खुश हूं कि इस अभिनव विचार को स्वीकार किया गया और लागू किया गया है। यह वास्तव में एक प्रशंसा योग्य पहल है, " सलीम खान ने कहा।
श्री सलीम खान ने आगे कहा कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति के रूप में वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है जो बहुत गहराई से उर्दू की सराहना करता है और भाषा को लोकप्रिय बनाने की पहल का समर्थन करता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह वेबसाइट को अपना योगदान देते रहेंगे। श्री खान ने श्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात में चल रहे विकास कार्यों की भी सराहना की।
श्री खान ने समाज में शांति और सद्भाव के संदेश पर बल दिया और कहा कि एक साधारण मुस्लिम के लिए रोजगार और शिक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है, समाज में विभाजन नहीं, कयोंकि इससे किसी की भी मदद नहीं होती है।
उर्दू में वेबसाइट (website in Urdu) का शुभारंभ श्री मोदी द्वारा सीमापार लोगों तक अपने विचारों को पहुँचाने की दिशा में प्रौद्योगिकी आधारित कई कार्यों में से एक है, और यह देश के लिए उनके विचारों पर अपना ध्यान केंद्रित करने का एक माध्यम है।
वेबसाइट पहले से ही 11 क्षेत्रीय भाषाओं (गुजराती, हिंदी , संस्कृत , कन्नड़ , मलयालम , तेलुगु , तमिल , मराठी , पंजाबी और असमिया और उङिया) और अंग्रेजी सहित 4 विदेशी भाषाओं (रूसी , जापानी, चीनी और स्पेनिश ) में पढ़ने के लिए उपलब्ध है।