प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को उनके जन्म दिवस के अवसर पर आज संसद में श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा कि वीर सावरकर को हमेशा एक सफल लेखक, विचारक, कवि और समाज सुधारक के रूप में याद किया जाएगा और भारत के उत्थान के लिए उनके अथक प्रयासों को राष्ट्र स्मरण करता है और उन्हें सलाम करता है।
श्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा:
Tributes to Veer Savarkar on his birth anniversary. We remember & salute his tireless efforts towards the regeneration of our Motherland.— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2014
Veer Savarkar is remembered as a prolific writer, thinker, poet & a social reformer. Leaving for Parliament to pay tributes to Veer Savarkar — Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2014