"Narendra Modi meets high-level delegation from Singapore"
"Singapore delegation meets Narendra Modi, discusses strengthening of ties between Gujarat and Singapore"

Narendra Modi meets high-level delegation from Singapore

गुजरात और सिंगापुर विकास के व्यापक पैमाने पर सहभागिता के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री एस. ईश्वरन की अगवानी में आए सिंगापुर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और सिंगापुर- गुजरात के बीच व्यापक पैमाने पर सहभागिता के क्षेत्र विकसित करने पर परामर्श किया।

सिंगापुर के केबिनेट मंत्री ने कहा कि गुजरात जिस तरह से विकास की छलांग लगाकर टेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिकल्स, पोर्ट डवलपमेंट, अर्बन डवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, पेट्रोकेमिकल्स, एनर्जी, पावर,वाटर मेनेजमेंट में नयी पहलों के साथ आगे बढ़ रहा है। ऐसे में सिंगापुर सरकार और सिंगापुर की कम्पनियां गुजरात में मेडिकल टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, अर्बन गवर्नेंस, पोर्टसिटी निर्माण, अर्बन हाउसिंग, राज्य के 50 शहरों में सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट एंड वाटर ट्रीटमेंट रिसायकलिंग टेक्नोलॉजी, एफ्लुएंट वाटर ट्रीटमेंट, पेट्रोलियम एनर्जी और पोर्ट डवलपमेंट के क्षेत्रों में गुजरात के साथ परस्पर भागीदारी के लिए तत्पर हैं।

सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग के साथ मैत्रीपूर्ण संस्मरणों के साथ मुख्यमंत्री ने आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2015 में कंट्री पार्टनर बनने का सिंगापुर सरकार को आमंत्रण दिया। एस. ईश्वरन ने भी श्री मोदी को सिंगापुर आने का न्यौता दिया।

इस अवसर पर सिंगापुर के मंत्री के साथ हाई कमिश्नर लीम थुआन कुआन, काउंसिल जनरल और अग्रणी कम्पनियों के संचालक मौजूद थे।

गुजरात सरकार के उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम. शाहु, अतिरिक्त मुख्य सचिव (पोर्ट) एसके. दास, इंडेक्स- बी के मेनेजिंग डायरेक्टर बीबी. स्वेन के साथ ही मुख्यमंत्री के अतिरिक्त अग्र सचिव अर्विन्द शर्मा भी यहां मौजूद रहे।

Narendra Modi meets high-level delegation from Singapore

Narendra Modi meets high-level delegation from Singapore

Narendra Modi meets high-level delegation from Singapore

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry

Media Coverage

Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने श्री एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया
December 26, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मलयालम सिनेमा और साहित्य की सम्मानित हस्तियों में से एक श्री एम.टी. वासुदेवन नायर जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि श्री एम.टी. वासुदेवन नायर जी के कार्यों ने मानवीय भावनाओं के गहन अध्‍ययन के साथ कई पीढ़ियों को आकार दिया है और भविष्‍य में भी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा:

"मलयालम सिनेमा और साहित्य की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक श्री एमटी वासुदेवन नायर जी के निधन से दु:खी हूं। मानवीय भावनाओं के गहन अध्‍ययन के साथ उनके कार्य ने कई पीढ़ियों को आकार दिया है और भविष्‍य में भी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने मूक और वंचित वर्ग के लोगों को आवाज़ भी दी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।"