गुजरात और कोरिया के बीच सहभागिता के सम्बन्ध विकसित करने पर हुआ परामर्श
मुख्यमंत्री श्री मोदी को दिया कोरिया आने का आमंत्रण
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज भारत में कोरिया के राजदूत ली जुंग्यु ने औपचारिक मुलाकात की। भारत और कोरिया के बीच राजनैतिक संबंधों के 40 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इस सन्दर्भ में कोरिया के राजदूत ने आज गांधीनगर में गुजरात और कोरिया के बीच सहभागिता के क्षेत्र विकसित करने पर परामर्श किया। उन्होंने श्री मोदी को कोरिया आने का आमंत्रण भी दिया।
ली जुंग्यु पिछले एक साल से भारत में कोरिया के राजदूत हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री मोदी के साथ सांस्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्रों के साथ ही आर्थिक, औद्योगिक सहभागिता की सम्भावना पर बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने उनके कोरिया दौरे का उल्लेख करते हुए कोरिया और गुजरात के बीच साम्यताओं की चर्चा की। श्री मोदी ने गुजरात में कोरिया के समुद्री व्यापार और मेरिटाइम स्टेट्स की तरह विकास करने की तत्परता जताई। मेरिटाइम ह्युमन रिसोर्सेज डवलपमेंट के लिए उन्होंने कोरिया की मेरिटाइम युनिवर्सिटी के साथ सहयोग करने, शिप बिल्डिंग इन्डस्ट्रीज के विकास के लिए कोरिया का सहयोग लेने और कोरिया के सीमेंगम सी- वॉल प्रोजेक्ट की प्रेरणा के साथ गुजरात कल्पसर प्रोजेक्ट में आगे बढ़ रहा है, इसकी जानकारी कोरिया के राजदूत को दी।
कोरिया की सेमसुंग जैसी कम्पनी के साथ गुजरात में सेमी कंडक्टर सिटी के निर्मान की सम्भावना उन्होंने जताई और गुजरात- कोरिया के बीच सांस्कृतिक संबंधों के आदान, प्रदान के लिए यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम शुरु करने की तत्परता व्यक्त करते हुए गुजरात में इस माह आयोजित होने वाली नेशनल अर्बन डवलपमेंट समिट में भाग लेने का कोरिया सरकार को आमंत्रण दिया।
इस बैठक में कोरिया के राजदूतावास के अधिकारियों के साथ ही उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महेश्वर शाहु और मुख्यमंत्री के अग्र सचिव एके. शर्मा भी उपस्थित रहे।