मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यहां झांप गांव में एक स्कूल में पहुंच गए और उन्होंने बच्चों की क्लास ली। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कन्या शिक्षा और विद्यालय प्रवेशोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को मोदी ने झांप गांव में नए बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया। उन्हें मिठाई और खिलौने तथा शैक्षणिक साधन-सामग्री प्रदान की। उन्होंने पहली कक्षा में पचास बच्चों के नामांकन करा कर विद्यालक्षी बॉण्ड प्रदान किए।
इसके अलावा वांचन पर्व में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र और अन्य तेजस्वी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। मोदी ने इस बीच इस स्कूल की एक क्लास में जाकर बच्चों को शिक्षक के रूप में पढ़ाया। उनके क्लास रूम में जाते ही बच्चों ने उन्हें नमस्कार किया। इसके बाद मोदी शिक्षक की भूमिका में आ गए। उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल किए तथा कुछ बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर लिखवाया भी। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर लिखने में हुई गलती को स्वयं खड़े होकर सुधारा और बच्चों को प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मोदी ने अपने सम्बोधन में समस्त समाज का आ±वान किया कि हर वर्ष समाज की शिक्षित युवा शक्ति, संगठन, बुद्धिजीवी लोग सौ घण्टे शिक्षा को आवंटित करेंगे, तो आागामी सौ वर्ष के भव्य संस्कारी गुजरात की मजबूत नींव पड़ेगी। June 20, 2009