"Statue of Unity project to commemorate Iron Man of India’s contribution to unite India"

भारत की एकता की दौड़ का जन-मिजाज अब रुकेगा नहीं- श्री मोदी

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की निर्माण प्रगति के साथ देश की एकता की शक्ति भी बढ़ती जाएगी

भारत के कोने-कोने में ग्राम पंचायतों को दिए जाएंगे किट बॉक्स

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए भारत के गांव-गांव में शुरू होने वाले “लोहा संग्रह अभियान” के किट बॉक्स ले जा रहे ट्रक वाहनों के काफिले को आज अहमदाबाद से प्रस्थान कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में एकता की दौड़ का एकता का जनमिजाज अब रुकने वाला नहीं है। यह देश एकता की शक्ति की बदौलत ही विकास के लिए आगे बढ़ने वाला है।

श्री मोदी ने कहा कि जिस देश में राजनीति विभाजन के मुद्दे पर विकसित हो रही हो तथा “समाज तोड़ो और राज करो” की राजनैतिक विकृति वाला वातावरण हो, इसके बावजूद एकता का मंत्र लेकर राष्ट्रभर में ११०० स्थानों पर ५० लाख देशवासी एकता की दौड़ लगाएं, यह आजादी के बाद की जन चेतना की ऐतिहासिक घटना है।

Statue of Unity project to commemorate Iron Man of India’s contribution to unite India

गुजरात सरकार ने सरदार पटेल के एकता के स्मारक समान “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” के निर्माण में भारत के सात लाख गांवों की पवित्र मिट्टी और लौह पुरुष सरदार साहेब को प्रिय किसानों द्वारा उपयोग में लिए गए लोहे के कृषि औजार प्रतीकस्वरूप एकत्रित करने का लोहा संग्रह अभियान शुरू किया है। भारत की १.८७ लाख ग्राम पंचायतों के लिए कुल तीन लाख किट बॉक्स लेकर देश के कोने-कोने में ट्रकों के साथ स्वयंसेवक एकता का संदेश लेकर पहुंचेंगे और लोहे के खेत औजार, दो करोड़ नागरिकों की सुराज्य पिटीशन वाले विश्व के सबसे लंबे बैनर्स सहित गांव की मिट्टी के कलश लेकर लौटेंगे।

श्री मोदी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल को देशवासियों के मन से भुला देने के लिए कई लोगों ने प्रयास किए। लेकिन देश के जन-जन और जन-मन में सरदार साहेब ने एकता के मंत्र की शक्ति का प्राण फूंका था, इसलिए सरदार पटेल की पुण्य तिथि- १५ दिसंबर को देशभर में एकता की दौड़- रन फॉर यूनिटी के गुजरात सरकार के राष्ट्रीय अभियान को कश्मीर से कन्याकुमारी तक रिकार्ड सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के लिए विविधता में एकता विवशता नहीं वरन विशेषता है, यह भाव जितना मजबूत बनेगा उतना हिन्दुस्तान शक्तिशाली बनेगा। और इसी भाव से भारत के कोने-कोने में जन-जन को एकता के इस अभियान से जो़ड़ने के लिए खेत-औजार लोहा संग्रह अभियान शुरू किया है। गुजरात तो इसमें निमित है, एकता के सरदार पटेल के स्मारक “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” के निर्माण में भारत की समग्र जनशक्ति भागीदार बनने वाली है।

Statue of Unity project to commemorate Iron Man of India’s contribution to unite India

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वराज की लड़ाई में सरदार पटेल ने नेतृत्व किया था और किसानशक्ति को आंदोलन से जोड़ा था। लेकिन सुराज्य का संकल्प अभी भी अधुरा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत मंत्र के जरिए सरदार साहेब ने आजाद हिन्दुस्तान में बतौर कुशल प्रशासक सुशासन का अभिगम अपनाया था। सुशासन का संकल्प हमें सुराज्य का सपना साकार करने की दिशा ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतभर में लोहा संग्रह अभियान में गांव-गांव की मिट्टी तथा सुराज्य का ८० किलोमीटर लंबा पिटीशन हस्ताक्षर और खेत औजार का लोहा “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” में एकता की अद्भुत विरासत बनेगा। देश के लाखों विद्यार्थी पौने दो लाख स्कूलों में एकता विषयक निबंध प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे और ५५०० विजेता स्कूलों को ईनाम दिया जाएगा। समग्र देश में विराट जनभागीदारी को जोड़ने वाला एकता का अभियान देश को नई शक्ति देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी” का निर्माण आगे बढ़ता रहेगा तो दूसरी ओर देश की एकता की ताकत भी निरंतर बढ़ती रहेगी।

अहमदाबाद की मेयर श्रीमती मीनाक्षीबेन पटेल ने कहा कि विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के लिए लोहा एकत्रीकरण का शुभारंभ आज हो रहा है, इसके साथ ही जल-मिट्टी एकत्रीकरण, पिटीशन हस्ताक्षर और निबंध स्पर्धाएं एकता की बुनियाद को और भी मजबूत बनाएंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या केळवणी निधि में दाताओं की ओर से चेक अर्पित किए गए। कार्यक्रम में मंत्रिगण श्रीमती आनंदीबेन पटेल, सौरभभाई पटेल, प्रदीपसिंह जाडेजा, विधायक और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा मनपा आयुक्त, जिला कलक्टर सहित उच्च अधिकारी मौजूद थे।

Statue of Unity project to commemorate Iron Man of India’s contribution to unite India

Statue of Unity project to commemorate Iron Man of India’s contribution to unite India

Statue of Unity project to commemorate Iron Man of India’s contribution to unite India

Statue of Unity project to commemorate Iron Man of India’s contribution to unite India

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator

Media Coverage

India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 नवंबर 2024
November 22, 2024

PM Modi's Visionary Leadership: A Guiding Light for the Global South