"Shri Narendra Modi files his nomination papers from Vadodara Lok Sabha constituency"
"I am grateful to BJP. I am sure that the voters of Vadodara will celebrate this festival of democracy with great enthusiasm, and vote in large numbers and make BJP victorious: Shri Modi in Vadodara"
"Vadodara has been my Karmabhoomi. I used to stay here for years and now I will get a chance to serve this place: Shri Modi"
"My education in the early years was possible due to the school built by the Gaekwad family: Shri Modi"

 vadodara-090414-in6

राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 अप्रैल की सुबह गुजरात में वडोदरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री मोदी वडोदरा को उनकी 'कर्मभूमि' कहा और इस शहर में एक संगठन के कार्यकर्ता के रूप में में बिताए अपने शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पहले सौराष्ट्र में कार्य शुरू किया फिर उसके बाद उत्तर गुजरात में और अब मध्य गुजरात में वे लोगों की सेवा कर रहे हैं। श्री मोदी ने शहर की सेवा करने के लिए भाजपा द्वारा अवसर दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और लोगों को अपने कार्यकाल के तहत अच्छे प्रशासन का आश्वासन दिया।

श्री मोदी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि अपने जन्मस्थान वडानगर में रहकर गायकवाङों द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वडोदरा के विकास में शिक्षा, खासकर बालिका शिक्षा, और सिंचाई और सुशासन के पहलुओं पर महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ के विचारों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

श्री मोदी वडोदरा के लोगों द्वारा दिखाई गई गर्मजोशी का स्वागत किया और उनसे 30 अप्रैल को बड़ी संख्या में मतदान के लिए बाहर आने बारी और कमल के चिन्ह पर वोट देकर से भाजपा के लिए अपना समर्थन दिखाने का आग्रह किया।

अपने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले श्री मोदी ने शहर में 'विजय विश्वास रैली' भी आयोजित की थी जो कीर्ति स्तंभ से शुरू होकर जिलाधीश के कार्यालय में समाप्त हुई।

महत्वपूर्ण मंत्री, भाजपा के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।

Shri Narendra Modi files his nomination papers from Vadodara Lok Sabha constituency

vadodara-090414-in2

vadodara-090414-in3

vadodara-090414-in4

vadodara-090414-in5

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...

Prime Minister Shri Narendra Modi paid homage today to Mahatma Gandhi at his statue in the historic Promenade Gardens in Georgetown, Guyana. He recalled Bapu’s eternal values of peace and non-violence which continue to guide humanity. The statue was installed in commemoration of Gandhiji’s 100th birth anniversary in 1969.

Prime Minister also paid floral tribute at the Arya Samaj monument located close by. This monument was unveiled in 2011 in commemoration of 100 years of the Arya Samaj movement in Guyana.