"So far Shri Modi has deposits 18710 gifts he has received so far since he took over as Chief Minister in 2001"
"Narendra Modi deposits the gifts he has received as Chief Minister towards the cause of educating the girl child"
"In the last 12 years gifts worth Rs. 19 crore have been deposits by Shri Modi towards the state treasury"
"Over 3000 gifts received by Shri Modi in the last year"

Narendra Modi donates the gifts he has received in 2012 towards girl child education

श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में मिले 3064 से ज्यादा उपहारों को सरकारी खजाने में जमा करवाया

समग्र देश में एकमात्र गुजरात के मुख्यमंत्री ने कन्या केळवणी के लिए किया है अनोखा संकल्प: अब तक 18,710 उपहार जमा करवाए

पूर्व में हुई उपहारों की नीलामी से मिली 19 करोड़ की रकम कन्या केळवणी कोष में जमा

मुख्यमंत्री का कन्याओं को शिक्षित बनाने का अनोइखा उपक्रम

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल (2012-13) में जनता की ओर से उन्हें प्राप्त 3064 उपहारों को आज सरकारी खजाने में जमा करवा दिया। आज जमा हुई वस्तुओं की औसतन कीमत करीब 26.54 लाख है।

मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी खजाने में जमा करवाए गए इन कीमती उपहारों में 103 वस्तुएं सोने-चांदी की हैं जिनकी अपसेत वेल्यु 14 लाख,81 हजार, 712 रुपए है।

पूरे भारत में एकमात्र श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की कन्याओं को शिक्षित बनाने का अनोखा व्यक्तिगत संकल्प लिया है। सार्वजनिक समारोहों और जनता की ओर से उन्हें मिलने वाली तमाम प्रकार की भेंट, उपहारों को वह राज्य सरकार के खजाने में शुरुआत से ही जमा करवाते रहे हैं । उन वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी से प्राप्त रकम कन्याओं की शिक्षा के लिए खर्च की जाती है।

नवम्बर 2001 से अब तक श्री मोदी ने 13 बार कन्या केलवणी के प्रेरक संकल्प के लिए कुल 15454 वस्तुएं सरकारी खजाने में जमा करवाई थी और उनकी नीलामी से 18 करोड़ ,91 लाख रुपए हासिल हुए हैं। आज सरकारी खजाने में जमा हुई 3064 कीमती वस्तुओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा जमा करवाई गई वस्तुएं 18710 जितनी हैं। राज्य की जनता ने गर्मजोशी से इस नीलामी में भाग लिया है। अब तक अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, महेसाना, राजकोट, वलसाड़, वापी, भावनगर, भरूच और आणन्द सहित विभिन्न जिलों में ऐसी नीलामी हुई है।

आज जमा करवाई गई वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी की तारीख और स्थल की घोषना आने वाले दिनों में की जाएगी।

आज सरकारी खजाने में जमा हुई विभिन्न 3064 वस्तुओं में चांदी के कड़े, सोने-चांदी की मूर्तियां, कलाकृतियां, रथ, धातु की अन्य कलाकृतियां, घड़ियां, स्मृतिचिन्ह, पदक, लकड़ी की वस्तुएं, शॉल, पगड़ियां, कलात्मक छतरियां, सिक्के, फ्रेम, तलवारें, तीर-धनुष, आदिवासी और अन्य समुदायों द्वारा दिए गए परम्परागत वस्त्र सहित कई वस्तुएं शामिल हैं। इनमें सोने, चांदी की 103 वस्तुएं हैं।

Narendra Modi donates the gifts he has received in 2012 towards girl child education

Narendra Modi donates the gifts he has received in 2012 towards girl child education

Narendra Modi donates the gifts he has received in 2012 towards girl child education

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को नई दिल्ली के सीबीसीआई सेंटर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे
December 22, 2024
प्रधानमंत्री कार्डिनल और बिशप सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।