गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने १५ वें लोकसभा चुनाव के अपने राष्ट्र व्यापी प्रचार अभियान का समापन हिमाचल प्रदेश में अंतिम तीन जनसभाओ में अपने प्रभावी संबोधन के साथ किया ׀
श्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर, बंगरूट और बुन्दर में महारेलीयों को संबोधित किया, साथ ही बताया की कांग्रेस और उनके साथी पक्षो की सत्ता सुख के दिन अब खत्म हुए है ׀ जिस तरह गुजरात ने काग्रेंस के पंजे से छूटकर सुख शांति और विकास का मार्ग चुना है उसी तरह भारत में से भी कांग्रेस का नाम निशान खत्म होने वाला है ׀ साथ ही उन्हों ने विश्र्वास जताया की कांग्रेस के ‘ परिवारवादी ‘ शासन के सपने भी चकनाचूर हो जाएगें ׀
देश के प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह क्यो ‘मोदी’ का नाम स्मरण करते है ? ऐसे प्रश्र्न पूछते हुए उन्हो ने बताया की प्रधानमंत्री ने आडवाणीजी की तरह एन.डी.ए के सर्वस्विकृत प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की चेलेन्ज नहीं ली है और अब कांग्रेस की छावनी में डर फैल गया है की देश की जनता का मिजाज भाजपा के विकास और राष्ट्रहित की विचारधारा की तरफ है ׀ पॉच साल केन्द्र में सत्ता भोग ने मिली किन्तु विकास या आम आदमी का कोई काम कांग्रेस ने नहीं किया और उसका हिसाब इस चुनाव में जनता दे देंगी ׀
श्री मोदी ने कांग्रेस के साथी पक्षो मे हो रहे आंतर विग्रह का जिक्र करते बताया की सरकार में रहेना और आमने-सामनें चुनाव लडनें के इस तकवादी पक्षो की सत्ता लालसा नें देश की जनता के लिये भारत का नेतृत्व भाजपा के हाथो में देने का द्दढ निश्र्चय कर लिया है