"Shri Narendra Modi voted from Ranip in Ahmedabad, Gujarat"
"Elections are a festival of democracy. Everyone must join this festival of democracy and strengthen it: Shri Modi"
"On 16th May the message will be clear. There will be a strong government led by BJP. There is no confusion of that: Shri Modi"
"This is an election of hope. It is bringing a new trust. These elections will give new strength to the nation: Shri Modi"

vote-300414-in3

श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अप्रैल की सुबह गुजरात में अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल अपना वोट डाला।

श्री मोदी ने इस मौके पर चुनाव को लोकतं त्र का सबसे बड़ा पर्व करार दिया और लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की। उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान गुजरात की जनता के समर्थन के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा, “मैं गुजरात के लोगों को बधाई देता हूं। प्रचार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। चुनाव लोकतंत्र के उत्सव हैं। प्रत्येक व्यक्ति को लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होना चाहिए तथा इसे मजबूत करना चाहिए।”

श्री मोदी ने कहा कि 16 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस का सफाया होना निश्चित है। श्री मोदी ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि मां-बेटे की सरकार जा रही है। कांग्रेस जिस तरह से तीसरे मोर्चा के साथ गठबंधन के बयान दे रही है, उससे साबित होता है कि उसने हार कबूल ली है। 16 मई को संदेश स्पहष्ट, होगा। भाजपा के नेतृत्वन में मजबूत सरकार बनेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है।”

उन्होंने लोगों से कांग्रेस के कुशासन को याद रखने और बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सत्ता से बाहर करने का आग्रह किया। उन्होंने भारत की जनता में अपना विश्वाैस प्रकट किया और भारत के बेहतर भविष्य के लिए वोट देने की अपील की। श्री मोदी ने कहा, “यह उम्मीद का चुनाव है। यह नया भरोसा लेकर आ रहा है। ये चुनाव देश को नयी ताकत देंगे।”

श्री मोदी ने गुजरात की जनता से क्षमा मांगते हुए कहा कि उन्होंने यहां सिर्फ 18 घंटे प्रचार किया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात की जनता ने प्रचार खुद अपने हाथों में लिया और इसके लिए उन्होंने जनता को बधाई भी दी।

vote-300414-in4

vote-300414-in5

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।