"Shri Narendra Modi addressed rallies across Uttar Pradesh"
"We are proud of the sacrifices of Rani Laxmibai. This is a blessed land. There are rivers but there is no water for people: Shri Modi in UP"
"There is a government here where gun licenses are more than the families that are there. What law & order set up is this: Shri Modi in UP"
"Enough of these games, 5 years SP and 5 years BSP. Not to mention how Congress controls everything from behind: Shri Modi in UP"
"I saw Rahul ji's statement this morning and I could not resist laughing. Forget nation, will they run Congress like this: Shri Modi"
"Guj's population is 6 crore but Rahul Baba said 27000 crore jobs are vacant in Gujarat. What are you saying: Shri Modi in UP"
"SP is divided into 4 groups- 1 is the small Lohiaite group. There is Sukhwadi Party, Stree Virodhi Party & 4th Samaj Virodhi Party: Shri Modi in UP"
"These SP and BSP, who survive on Congress oxygen...and Cong runs on their oxygen. Their games will be clear: Narendra Modi"
"I was hearing Uma ji's speech, she knows the problem this region faces. She is totally devoted to the development of this region: Shri Modi in UP"

 

श्री नरेन्द्र मोदी ने 27 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभाएं संबोधित करते हुए यूपी में सबका (सपा, बसपा और कांग्रेस) के अधीन कुशासन की चर्चा की और लोगों से भाजपा को भारी तादाद में वोट देकर इनकी विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति को खत्म करने का आग्रह किया। श्री मोदी ने झांसी, महोबा, फतेहपुर, उन्नाव और सिधौली में जनसभाएं संबोधित कीं और कांग्रेस की मिथ्या प्रचार की पोल खोलते हुए कहा कि उसका मकसद सिर्फ मोदी की छवि बिगाड़ना और उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोकना है।

श्री मोदी ने सबका (सपा, बसपा और कांग्रेस) की विभाजनकारी और कपटपूर्ण रणनीतियों का खलासा करते हुए कहा कि उनकी गुप्त चाल जिसके जरिये सपा और बसपा बारी बारी से राज्य का शासन करते हैं और जनता को बरबाद करते हैं जबकि कांग्रेस इन दोनों को केंद्र में बैठकर मदद करती है। श्री मोदी ने कहा, “सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक हैं। वे अलग नहीं हैं। सपा और बसपा कांग्रेस की ऑक्सीजन पर जिंदा रहती हैं और कांग्रेस उनके ऑक्सीजन से चलती है। उनका खेल साफ हो जायेगा: सपा में चार गुट हैं- पहला छोटा समूह है जो लोहियावादी है। दूसरा सुखवादी पार्टी है, तीसरा स्त्री विरोधी पार्टी है और चौथा गुट समाजविरोधी पार्टी है।”

श्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की तथ्योंं को नजरंदाज करने को आलोचना की और बताया कि गुजरात में लोकायुक्ता न होने के कांग्रेस उपाध्यक्ष के दावे किस तरह आधारहीन आरोप हैं। उन्होंने कांग्रेस उपाध्य्क्ष को अपने तथ्य सही करने का आग्रह किया और गुजरात में लोकायुक्त द्वारा हाल में दाखिल की गयी एक रिपोर्ट का उल्लेख किया जिसमें गैर-कानूनी वनारोपण ग‍‍तविोधियों के लिए कांग्रेसी स्व र्गीय श्री अमरसिंह चौधरी को दोषी ठहराया गया है। श्री मोदी ने कहा, “लोकायुक्त ने एक रिपोर्ट भी दाखिल की है और यह रिपोर्ट एक पूर्व मुख्यामंत्री को दोषी ठहराती है जिसके बेटे यूपीए सरकार में मंत्री हैं। अमर सिंहजी आज हमारे साथ नहीं हैं। इस सम्मान को मन में रखते हुए हम चुप थे लेकिन ये झूठ फैलाने से पहले आप खुद उस रिपोर्ट को देखिये।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्री मोदी को परेशान करने के लिए सीबीआई, आईबी और रॉ जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं पर भी प्रभाव डाला है क्योंकि वे उनके उदय से भयभीत हैं।

jhansi-270414-in2

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के अतार्किक बयान एक मनोरंजन कार्यक्रम से अधिक कुछ भी नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात में 27000 करोड़ पद खाली पड़े होने का दावा किया है, उन्हें यह भी मालूम नहीं कि गुजरात की आबादी ही मात्र छह करोड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह कांग्रेस उपाध्याक्ष ने यह दावा किया है कि गुजरात में दो में से एक बच्चार कुपोषण का शिकार है जो कि सत्य नहीं है। श्री मोदी ने कहा, “आपने कपिल शर्मा का टीवी सीरियल देखा है। यह बंद हो जायेगा और टीवी वाले कांग्रेस नेताओं के बयानों को मनोरंजन के लिए दिखायेंगे।”

श्री मोदी ने यूपी में अराजकता की आलोचना करते हुए कहा कि यहां प्रत्येक परिवार अपनी हिफाजत के लिए बंदूक रखनी पड़ती है। श्री मोदी ने कहा, “यह बेहतर होगा अगर युवाओं के हाथ में कलम और किसानों के हाथ में हल हो न कि लोगों के हाथ में बंदूक।”

हार से भयभीत कांग्रेस का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इसकी पुष्टि इस तथ्य से होती है कि इसका एक भी मंत्री चुनाव लड़ने का इच्छु क नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में मोदी लहर होने की बात को स्वीकार नहीं करते, इस बात से बहुत लोगों को आश्चंर्य नहीं हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री ने कभी भी महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसी गंभीर चिंताओ को भी नहीं स्वीकार किया है।

Watch : Fatehpur (Uttar Pradesh): Shri Narendra Modi addresses a Public Meeting

श्री मोदी ने कांग्रेस की जनता की भलाई के लिए काम करने के प्रति उदासीनता को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत पांच करोड़ रोजगार देने का दावा करने के बावजूद अब तक महज कुछ ही लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने अमे‍ठी और रायबरेली में रोजगार के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां क्रमश: 67000 परिवारों में से 2700 परिवारों और 123000 परिवारों में से 3300 परिवारों को ही रोजगार मिला है। उन्होंने यूपी में केंद्र सरकार के मंत्रियों की करतूतों का खुलासा भी किया जहां कई मंत्री तो विकलांगों की योजनाओं का पैसा हजम करने में भी लज्जा महसूस नहीं करते। श्री मोदी ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से कांगेस की अक्षमता और लोगों के प्रति उनकी उदासीनता साफ जाहिर होती है।

उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए श्रीमती उमा भारती के समर्पण का आभार और सराहना व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि स्था्नीय मुद्दों की उनको जानकारी और लोगों के प्रति उनके समर्पण से निश्चित तौर पर भाजपा को इस क्षेत्र की बेहतर सेवा करने का मौका मिलेगा।

श्री मोदी ने कहा कि अब तक हुए मतदान से कांग्रेस के सत्तार से बाहर होने और दिल्ली में मजबूत तथा स्थिर सरकार बनने का संकेत मिला है। श्री मोदी ने लोगों को भाजपा का समर्थन करने और दिल्लीा में मजबूत और स्थिर सरकार बनाने का आग्रह किया।

Watch : Unnao (Uttar Pradesh): Shri Narendra Modi addresses "Bharat Vijay" rally

 

Photos : Jhansi (UP), Shri Modi addressing Bharat Vijay Rally

jhansi-270414-in1

jhansi-270414-in3

jhansi-270414-in4

jhansi-270414-in5

Shri Narendra Modi addressed rallies across Uttar Pradesh

jhansi-270414-in7

jhansi-270414-in8

Photos : Unnao(UP), Shri Modi addressing Bharat Vijay Rally

Shri Narendra Modi addressed rallies across Uttar Pradesh

unnao-270414-in2

unnao-270414-in3

unnao-270414-in4

unnao-270414-in5

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi