Watch : Shri Narendra Modi addressing "Bharat Vijay" rally in Bhadohi, Uttar Pradesh
4 मई को उत्तर प्रदेश के भदोही और इलाहाबाद में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की अयोग्यता पर करारा हमला किया और लोगों को सबका (समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस) की धोखेधङी की राजनीति के प्रति चेतावनी देते हुए इसे ठीक से समझने की सलाह दी। अपने जीवन की शुरुआती कठिनाइयों को याद करते हुए श्री मोदी ने समाज के हर वर्ग के समग्र विकास के लिए अपने पूरे ध्यान का आश्वासन दिया, और लोगों से भाजपा के तहत उनकी प्रगति और राष्ट्र के विकास की पुष्टि की।
श्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस बयान पर कि श्री मोदी ने अपने आप को प्रधानमंत्री मान लिया है, करारा जवाब देते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की मानसिकता के साथ सहानुभूति रख सकते हैं, जो अमीर राजवंश के नेताओं के खिलाफ, एक चायवाले के चुनाव लड़ने से चौंक गई है, और साथ में इस बात से भी डरी हुई है कि 16 मई को परिणाम घोषित होने के बाद उनका क्या होगा। श्री मोदी ने कहा इस तरह के बयान बचपन के उनके कठोर जीवन पर हँसी-ठट्ठा करते हैं। उन्होंने भारत के संविधान का स्वागत किया जिसने एक चायवाले के बेटे को प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने के लिए इतना सक्षम बनाया।
श्री मोदी ने उनकी टिप्पणी 'ये दिल मांगे मोर' पर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किए गए हमले का करारा जवाब देते हुए कहा कि, और वे निश्चित रूप से अधिक चाहते हैं, लेकिन अपने लिए नहीं, बल्कि अपने देश और देशवासियों के लिए। उन्होंने ये भी कहा कि वे ज्यादा माँगने के लिए कभी शर्मिंदा भी नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने देश को लूटा नहीं है, वो तो केवल इसके विकास के इच्छुक हैं।
श्री मोदी ने कांग्रेस के अहंकार से लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि ये तब जग-जाहिर हुआ जब केंद्र सरकार ने गरीबों को खाद्यान्न वितरित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार कर दिया, और इसके बजाय यह खाद्यान्न शराब निर्माताओं को दे दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कैसे कांग्रेस गरीबों को हेय दृष्टि से देखती है, और गरीबी-निस्तारण की बजाय इसे एक पर्यटन के रूप में देखती है।
Watch : Shri Narendra Modi addressing a massive gathering in Allahabad, Uttar Pradesh
केंद्र सरकार में दूरदर्शिता के अभाव और अनुपयुक्त नीतियों पर प्रकाश डालते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे लौह अयस्क का निर्यात दूसरे देशों को किया जा रहा है और उनसे ही स्टील का आयात किया जा रहा है। राष्ट्र के लौह अयस्क भंडार से बनने वाले स्टील से युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर बढ़ जाएंगें, लेकिन केंद्र सरकार के पास इस तरह के एक दूरदर्शी दृष्टिकोण का अभाव है, श्री मोदी ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि एक तरफ लोग गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे है , वहीं दूसरी ओर देश में बिजली संयंत्र बंद पङे हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कोयला भंडार की कमी की बार-बार दुहाई देने की आलोचना की और कहा कि कोयला खनन से संबंधित फाइलों के खोने की वजह से कई लोगों का जीवन बर्बाद हो गया है।
श्री मोदी ने बताया कि कैसे सबका (सपा, बसपा और कांग्रेस) राष्ट्र के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय केवल मोदी को बदनाम करने और उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोकने पर अपना सारा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैसे दिल्ली में माँ-बेटे की जोड़ी और उत्तर प्रदेश में पिता-पुत्र की जोड़ी और 'बहनजी' के पास सिर्फ एक ही काम बचा है और वो है श्री मोदी को बदनाम करना।
राजनीति के अपराधीकरण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने 'स्वच्छ राजनीति' पर अपने पूरे ध्यान का आश्वासन दिया और यह स्पष्ट किया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद दागी मंत्रियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने औद्योगिकीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के महत्व पर जोर दिया, और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने में इसकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
इलाहाबाद में श्री मोदी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की भव्यता और लोकप्रियता की तारीफ की, और भाजपा सरकार के तहत इसे और बढ़ाकर, इसे दुनिया भर में प्रसिद्ध करने का आश्वासन दिया।
श्री मोदी ने भारतीय निर्वाचन आयोग से अपील की वो ये सुनिश्चित करे कि अगले दो चरणों में इन क्षेत्रों में होने वाले मतदान के किसी भी हेराफेरी या अन्य कुप्रभावों से मुक्त रहें। "लोकतंत्र इस तरह से काम नहीं करता है। मैं जानता हूँ कि 30 मई को हुए चुनाव में कितनी हेराफेरी हुई है । निर्वाचन आयोग का काम है लोगों की रक्षा करना। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना आपकी जिम्मेदारी है। मैं आपसे अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से पूरा करने का अनुरोध करता हूँ, " श्री मोदी ने कहा।
श्री मोदी ने बताया कि यह चुनाव क्योंकि 125 करोड़ भारतीयों की कैमिस्ट्री के बारे में हैं और कहा कि चुनाव परिणाम राजनीतिक पंडितों की सभी गणनाओं को गलत साबित कर देंगे। उन्होंने लोगों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की जिससे केंद्र में एक मजबूत, स्थिर और विकासोन्मुखी सरकार का गठन सुनिश्चित हो सके।