"Shri Narendra Modi addressed rallies in Punjab"
"Have worked in Punjab for a long time and visited several parts of Punjab. I know this state as well as I know Gujarat: Shri Modi in Punjab"
"Punjab has given me a lot of love. I want to give something back to Punjab. I want Punjab to develop even more: Shri Modi in Punjab"
"UPA is not bothered about the poor or the farmers of the nation: Shri Modi"
"Fake currencies are being used by Nations against us. We need to make our borders more secure. We must do it for our youth: Shri Modi in Punjab"
"Narco terrorism is being used against us. Every mother is upset about this: Shri Modi in Punjab"
"Punjab must elect NDA for a strong and stable government. We have never seen such a weak Govt. as UPA: Shri Modi in Punjab"
"World knows Vinod Khanna ji as a fine actor. People here in Gurdaspur know him as a simple man dedicated to service: Shri Modi in Punjab"

Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Pathankot, Punjab

25 अप्रैल की दोपहर कोश्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, बठिंडा और अमृतसर में रैलियों को संबोधित किया और लोगों से राज्य के बेहतर भविष्य और देश की प्रगति के लिए भाजपा-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन का समर्थन करने की अपील की। श्री मोदी ने किसानों की चिंताओं से लेकर नशे के आतंकवाद तक, कई स्थानीय मुद्दों की बात की, और आश्वासन दिया कि भाजपा-अकाली गठबंधन के तहत राज्यनए सिरे से विकास और बेहतर जीवन स्तर को देखेगा।

अमृतसर में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से राज्य सभा में विपक्ष के नेताअरूण जेटली का चुनाव करने के लिए एक दृढ़ अपील की। उन्होंनेजेटलीजीके अनमोल व्यक्तित्वको सामने रखते हुए कहा कि वे सार्वजनिक जीवन में रत्न के समान हैं और जो बुद्धि और ईमानदारी से विकास के व्यापक दृष्णिकोण को समन्वित करते हैं। उन्होंने जेटली जी के साथ अपने व्यक्तिगत दोस्ती को याद किया और एक राज्यसभा सांसद के रूप में गुजरात में दिए गए जेटलीजी के योगदान को याद किया। श्री मोदी ने अमृतसर में पर्यटन को और प्रोत्साहित करने की बात की तथा इस पवित्र भूमि पर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के लाने पर बल देते हुए यात्री गाड़ियों की अवधारणा को बढ़ावा देने के बारे में बात की। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के भाई श्री दलजीत सिंह कोहलीअमृतसर में भाजपा में शामिल हो गए। श्री मोदी ने कहा कि श्री कोहली की मौजूदगी भाजपा को और ज्यादा ताकत देगी।

Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Bathinda, Punjab

श्री मोदी ने कहा कि भारत ने मौजूदा केंद्र सरकार जैसी भ्रष्ट और अप्रभावी सरकार कभी नहीं देखी है। किसानों के लिए उनके निराशाजनक नीतियों से लेकर भारतीय सैनिकों की हत्याओं का बदला लेने में उनकी दयनीय असफलता तक श्री मोदी ने कांग्रेस के उन कार्यों पर प्रकाश डाला जिनसे साबित होता है कि उनका मंत्र 'जय जवान, जय किसान' का नहीं, बल्कि 'मर जवान, मर किसान' का है। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में तकनीकी उन्नयन में लाने की जरूरत पर बल दिया जिससे किसानों को बेहतर उत्पादकता से लैस किया जा सके।

'नार्को आतंकवाद' और नकली मुद्रा की चिंता कैसे लोगों और अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है इस पर बोलते हुए श्री मोदी ने हमारी सीमाओं को सुरक्षित करके ऐसे गलत कार्यों को रोकने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंनेकांग्रेस के एक सूत्रीय कार्यक्रम की बात की जो राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को संबोधित करनेके बजायकेवलश्री मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकने पर केंद्रित है।

लोगों के प्रति केंद्र सरकार की उदासीनता पर आगे बोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह उदासीनता स्पष्ट रूप से उस तथ्य से परिलक्षित होती है कि अपनी पढ़ाई करते हुए होशियारपुर में रहने के बावजूदप्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने कभी यहाँ के स्थानीय मुद्दों को उठाने के लिए कोई परेशानी नहीं उठाई। उन्होंनेहाल ही में जारी पुस्तक 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में चलने वाले निरंकुश पदानुक्रम के बारे में बताया कि कैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने नहीं, बल्कि माँ-बेटे की जोड़ी ने ही निर्णय लिया।

Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Amritsar, Punjab

लुधियाना में श्री मोदी ने स्थानीय उद्योगों पर अधिक जोर देने और कौशल विकास को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने कौशल(सशक्तिकरण), पैमाना (बड़े पैमाने पर) और गति (त्वरित गति) को विकसित करने के अपने विजन को लोगों से साझा किया जिससे समग्र विकास को सुनिश्चित किया जा सके। श्री मोदी ने दोष-रहित निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर बल देतेहुए कहा कि स्थानीय विनिर्माण और औद्योगिक स्पेक्ट्रम को धार देने के लिए इसकी सर्वाधिक ज़रूरत है। "यदि हमें चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करना हैतो हमें विनिर्माण और कौशल विकास पर काम करने और लुधियानाजैसे शहरों की वृद्धि को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। मैं लुधियाना भारत का गौरव बनाना चाहता हूँ। हम दोष-रहित निर्माण पर ध्यान देंगे जिससे ब्रांड 'मेड इन इंडिया' चमक कर सामने आएगा,"श्री मोदी ने कहा और समावेशी विकास और समग्र विकास पर बल देकर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच पर ले जाने की भाजपा की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।

लोगों से भाजपा-शिरोमणि अकाली दल का समर्थन करके इसे विजयी बनाने का आग्रह करते हुए श्री मोदी ने पार्टी के घोषणा पत्र से कुछ नए क़दमों का उल्लेख किया और भाजपा की जनसमर्थक नीतियों से लोगों को अवगत कराया तथा इस बात पर ज़ोर दिया कि भाजपा का सारा ध्यान लोगों के विकास पर केंद्रित है। इसमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने से लेकर और नदियों के जोड़ने की 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना' शुरू करने और देश के हर कोने में किसानों को पानी उपलब्ध कराने के मानकीकरण को शामिल किए जाने की बातें प्रमुख थीं।

उन्होंने लोगों से गुरदासपुरसे भाजपा उम्मीदवार श्री विनोद खन्ना को वोट देने की अपील की, और कहा "दुनियाविनोद खन्नाजी को एक अच्छे अभिनेता के रूप में जानतीहै, पर यहां गुरदासपुर में लोग उन्हें सेवा के लिए समर्पित एक साधारण आदमी के रूप में जानते है। सन् 2001 में गुजरात भूकंप के दौरान, विनोदजी ने एक साधारण स्वयंसेवक की तरह कच्छ के लोगों की सेवा की।"

श्री मोदी ने पंजाब में बिताए अपने शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि इन अनुभवों ने उन्हेंयहाँ के स्थानीय मुद्दों से उन्हें और अधिक जोड़ दिया है।

इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस की अयोग्य नीतियोंवजह से राज्य में बर्बादीछा गई और पंजाब को आर्थिक और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन राज्य में शांति, सौहार्द और विकास लाएगा।

Watch : Shri Narendra Modi addressing a massive rally in Hoshiarpur, Punjab

Photos : Shri Modi addressing a Public Meeting in Amritsar

Shri Narendra Modi addressed rallies in Punjab

Shri Narendra Modi addressed rallies in Punjab

Shri Narendra Modi addressed rallies in Punjab

Shri Narendra Modi addressed rallies in Punjab

Shri Narendra Modi addressed rallies in Punjab

Shri Narendra Modi addressed rallies in Punjab

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers

Media Coverage

Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister greets on the occasion of Urs of Khwaja Moinuddin Chishti
January 02, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi today greeted on the occasion of Urs of Khwaja Moinuddin Chishti.

Responding to a post by Shri Kiren Rijiju on X, Shri Modi wrote:

“Greetings on the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti. May this occasion bring happiness and peace into everyone’s lives.