"Congress leaders should remember that the Government is for the nation and not for any one party: Shri Modi"
"Reason of your MP's arrogance is his friendship with the same son in Delhi: Shri Modi"
"For Congress the one point programme is how to establish the son. Nation is secondary only, the son's career must be safe: Shri Modi"
"Rajmata ji's blessings have always been with us. Make BJP win here and I take responsibility of development in this area: Shri Modi"
"When farmers were suffering, Shivraj ji was worried like there is suffering in his own family. He cancelled rallies & went to farmers: Shri Modi"
"Such arrogance does not work in a democracy: Shri Modi on Congress"

5 अप्रैल की शाम को मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के गगनचुम्बी को अहंकार नीचे लाने और उनके दुष्कर्मों के लिए उन्हें दंडित करने के लिए मतदान द्वारा उन्हें सत्ता से बाहर करने की जरूरत पर बल दिया। श्री मोदी ने लोगों से भाजपा के लिए वोट करने का भी आग्रह किया और उन्हें राजग के तहत एक मजबूत और स्थिर सरकार का आश्वासन दिया।

लोगों के कल्याण के लिए नीतियों की शुरुआत में भाजपा की दूरदर्शिता, साथ ही इस तरह के एक दृष्टिकोण अपनाने में कांग्रेस की ढिलाई की बात करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे वह नर्मदा नदी के पानी को प्रौद्योगिकी और आधुनिकीकरण के प्रयोग से गुजरात के गांवों के हजारों लोगों के लिए उपलब्ध किया जा रहा है, वहीं केंद्र की ओर से पर्याप्त ध्यान की कमी के कारण शिवपुरी जैसे शहरों में अभी भी गंभीर जल संकट बना हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि यह भाजपा शासित राज्य के प्रति केंद्र द्वारा किए जा रहे पक्षपात के कारण है। उन्होंने आगे उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे मूसलधार बारिश से प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को अलग-अलग तरीके से सहायता मिली। जहाँ कांग्रेस शासित महाराष्ट्र को केंद्र के धन से एक हिस्सा मिला था वहीं मध्य प्रदेश को प्रदेश के सरकारी खजाने से ही धन मिला था।

कांग्रेस के झूठे वादे और उनकी भ्रामक रणनीति से अवगत कराते हुए में श्री मोदी ने उल्लेख किया कि कैसे केंद्र हजारों को रोजगार देने में बुरी विफल रहा है, जिसका उन्होंने वादा किया था। चाहे 1000 करोङ रुपये का निर्भया फंड हो या या कांग्रेस घोषणा पत्र में दोहराए गए वादों की बात हो, श्री मोदी ने ऐसे कई उदाहरणों का हवाला देते हुए साबित किया कि सुशासन को लागू करने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है। राष्ट्र के प्रति चिंता की कमी और केंद्र में अपनी कुर्सी को बनाए रखने पर उनके को का हवाला देते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनका सारा ध्यान और उनका एक सूत्रीय कार्यक्रम 'बेटे' को स्थापित करने और उसके लिए एक सुरक्षित कैरियर सुनिश्चित कराने का है।

Narendra Modi addresses rally in Madhya Pradesh

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी राजनीतिक उम्मीदवार में इतना अहंकार नहीं देखा है और इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि कहीं सांसद महोदय ने यह विशेषता कांग्रेस के गगनचुम्बी अहंकार की विशेषता से तो आत्मसात नहीं की है। उन्होंने आगे कहा कि उनका अहंकार अभी हाल में हुए विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह में दिखा जिसमें सबसे अच्छी बिजली कंपनियों को सम्मानित किया जा रहा था, और वे इस कार्यक्रम को बीच में ही छोङ कर चले गए। यह अंहकार, श्री मोदी ने कहा, इस बात को समझने के बाद पैदा हुआ कि गुजरात की कंपनियों ने बिजली उत्पादन में मध्य प्रदेश को पीछे छोङकर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता था। “आपके सांसद के अहंकार का कारण दिल्ली में उसी तरह के एक बेटे के साथ उसकी दोस्ती है। इस तरह का अहंकार लोकतंत्र में काम नहीं करता है,” श्री मोदी ने कहा, और बताया कि कांग्रेस के पिछले कर्म बताते हैं कि कांग्रेस की तरह किसी पार्टी या व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की कुर्सी का अपमान नहीं किया होगा। “कांग्रेस नेताओं को याद रखना चाहिए कि सरकार राष्ट्र के लिए है, किसी भी एक पार्टी के लिए नहीं,” श्री मोदी ने कहा।

श्री मोदी ने मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बेहतर जीवन को सुनिश्चित करने के श्री शिवराज सिंह चौहान के ध्यान की प्रशंसा करते हुए बताया कि कैसे श्री चौहान के अधीन ‘बीमारू राज्य' से एक विकासशील राज्य बन गया है। “शिवराज जी ने ज्यादा सड़कों का निर्माण करनाया, बिजली लाने के लिए बहुत कुछ किया, इन 10 वर्षों में सिंचाई के लिए उतना किया जितना कांग्रेस शासन के 50 वर्षों में नहीं किया गया,” श्री मोदी ने कहा।

शिवपुरी की अपनी पहले की यात्राओं को याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने राजमाता यशोधरा राजे सिंधिया की देखभाल और करुणा का अनुभव किया है। श्री मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या शिवपुरी के मौजूदा सांसद में राजमाता के बराबर करुणा है? जिसका उत्तर भीड़ ने ‘नहीं’ में दिया।

लोगों से भाजपा के लिए वोट देने और केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाने के लिए का आग्रह करते हुए श्री मोदी ने कहा “राजमाताजी का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है, भाजपा को यहां से जिताइए और इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मैं लेता हूँ।”

Shivpuri-050414-in2

Shivpuri-050414-in3

Shivpuri-050414-in4

Shivpuri-050414-in5

Shivpuri-050414-in6

Shivpuri-050414-in7

Shivpuri-050414-in8

Shivpuri-050414-in9

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Direct benefit transfers in FY25 cross Rs 4.15 lakh crore

Media Coverage

Direct benefit transfers in FY25 cross Rs 4.15 lakh crore
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi pays tributes to Sri Guru Gobind Singh Ji on his Prakash Utsav
January 06, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has paid tributes to Sri Guru Gobind Singh Ji on his Prakash Utsav and said that his thoughts will inspire us to build a society that is progressive, prosperous and compassionate.

The Prime Minister posted on X;

“I bow to Sri Guru Gobind Singh Ji on his Prakash Utsav. His thoughts inspire us to build a society that is progressive, prosperous and compassionate.”

“ਮੈਂ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੂੰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ 'ਤੇ ਨਮਨ ਕਰਦਾ ਹਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਨੂੰ ਪ੍ਰਗਤੀਸ਼ੀਲ, ਖੁਸ਼ਹਾਲ ਅਤੇ ਦਿਆਲੂ ਸਮਾਜ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਦੇ ਹਨ।”