"Shri Narendra Modi addressed a massive rally in Dhamtari, Chhattisgarh"
"We will end all the troubles that Chhattisgarh is facing due to Delhi: Shri Modi "
"Under Dr. Raman Singh and Shivraj Singh Chouhan both Chhattisgarh and MP have done wonders: Shri Modi "
"Democracy is not in the character of the Congress. They survive on dynasty politics and think people are in their pockets: Shri Modi "
"Expect nothing from the Congress. You should not think that they should do any good for you: Shri Modi"
"There is something in Ajit Jogi ji. The Congress loses every time but still he is indispensable to Madam Sonia: Shri Modi"
"When I come here to Chhattisgarh I feel I am coming back home. I have worked here for the Organisation as well: Shri Modi"

11 अप्रैल की दोपहर को श्री नरेन्द्र मोदी ने धमतरी, छत्तीसगढ़ में ‘भारत विजय रैली’ को संबोधित किया और लोगों से भाजपा के लिए वोट करने और देश की विकास यात्रा के लिए मार्ग प्रशस्त करने का आग्रह किया। कांग्रेस की विभाजनकारी और विनाशकारी कार्यों पर आगे बोलते हुए श्री मोदी ने लोगों से वोट की शक्ति से उन्हें बाहर करने और भारत के भविष्य को सुरक्षित करने की अपील की।

राष्ट्र को लूटने की कांग्रेस की सदियों पुरानी प्रथा, अपने लोगों की संवेदनशीलता के प्रति कम से कम सम्मान की इस प्रणाली के बारे में श्री मोदी ने कहा कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने और आजादी के प्रारंभिक वर्षों में लोगों के भारी समर्थन के बावजूद केंद्र सरकार कभी राष्ट्र के विकास की दिशा में काम करने के लिए परेशान नहीं हुई। इसके बजाय, श्री मोदी ने कहा , उनका ध्यान राष्ट्र की संपत्ति को लूटकर अपनी जेब भरने तक ही केंद्रित था।

श्री मोदी ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी जैसी गंभीर समस्याओं पर सोचने से कांग्रेस के इनकार की बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के गगनचुम्बी अहंकार को उनके इस कठोर रुख का जिम्मेदार ठहराया जिसके कारण वे अपनी कुटिल नीतियों और अनुचित कार्रवाई के लिए कोई जबाबदेही नहीं मानते हैं। "लोकतंत्र कांग्रेस के चरित्र में नहीं है। वे राजवंश की राजनीति पर जीवित है और उन्हें लगता है कि लोग उनकी जेब में हैं। कांग्रेस से कुछ भी उम्मीद नहीं की जा सकती है। आपको नहीं सोचना चाहिए कि वे आपके लिए कोई अच्छा काम करेंगे।" श्री मोदी ने कहा। उन्होंने, श्री अजीत जोगी की अतीत में हुई कई राजनीतिक पराजय के बावजूद श्री अजीत जोगी को ही चुनने के कांग्रेस के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया। "अजीत जोगी जी में जरूर कुछ है। कांग्रेस की हर बार पराजय के बाद भी मैडम सोनिया उन्हें छोङ नहीं सकती हैं," श्री मोदी ने कहा।

श्री मोदी ने अपने गरीबी में बिताए बचपन के दिनों को याद किया और विलासिता में हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष की परवरिश के कारण वो सोच भी नहीं सकती हैं कि एक चाय विक्रेता के रूप में उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पङा। इतनी अधिक कठिनाइयों ने ही उनके गरीबों की सेवा और जरूरतमंदों को सशक्त करने के लिए अपने दृढ़ संकल्प को और भी अधिक प्रबलित किया।

लोगों के कल्याण के लिए भाजपा की पहल को रेखांकित करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने आदिवासियों के कल्याण के लिए एक अलग मंत्रालय खोलने की पहल की थी। उन्होंने भाजपा सरकार के तहत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में क्रमशः श्री शिवराज सिंह चौहान और डा. रमन सिंह के प्रेरक नेतृत्व में देखे गए सकारात्मक विकास पर भी प्रकाश डाला।

भारतीय जनता पार्टी के एकीकृत और सशक्त बनाने के दृष्टिकोण की बात करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे श्री अटल जी की सरकार के तहत छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड जैसे नए राज्य सौहार्दपूर्ण ढंग से बनाए गए थे, दूसरी तरफ कांग्रेस के विघटनकारी और विनाशकारी दृष्टिकोण को उजागर करते हुए श्री मोदी ने आगे बताया कि तेलंगाना और सीमान्ध्रा के निर्माण के समय किस प्रकार से रक्तपात हो रहा है।

उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया और भाजपा के दिल्ली की सत्ता में आने के बाद उनकी सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi