"Shri Narendra Modi addresses rally at Itanagar, Arunachal Pradesh"
"Please don't question the Desh bhakti of people. We don't need certificates from you: Shri Modi to Smt. Sonia Gandhi"
"When Italian marines killed our fishermen who in Delhi allowed the marines to leave Delhi. Who gave them that chance: Shri Modi"
"Games of buying MLAs is on. We have heard of ‘Sabzi Mandi’, but here we see the ‘Mandi of MLAs’: Shri Modi"
"Arrogance of Congress is sky high and so they don't answer. Forget their answers, Congress is asking us the questions. You ruin the nation and then you ask us! We need to understand these games of the Congress: Shri Modi"
"Congress manifesto is a Dhokha Patra not a Ghoshna Patra: Shri Modi"
"We need to make India free from misrule of the Congress: Shri Modi"
"Gandhi ji had called for disbanding the Congress after freedom. But Congress didn't believe Bapu. We will fulfil Bapu's dream: Shri Modi"

Inner1-31032014-Itanagar

31 मार्च की सुबह, श्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक विशाल रैली को संबोधित किया, और लोगों से कांग्रेस के कुशासन से भारत मुक्त कराने का आग्रह किया। श्री मोदी ने कांग्रेस द्वारा शुरू की गई राजनीतिज्ञों की अनैतिक खरीद-फरोख्त की कङी आलोचना करते हुए देश की प्रगति के लिए इसे खत्म करने का आग्रह भी किया।

कांग्रेस के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने के बेशर्म और असंवेदनशील दृष्टिकोण पर हमला करते हुए श्री मोदी श्रीमती सोनिया गाँधी के पूर्वोत्तर में दिए गए भाषण में निर्मम शब्दों बोलने और पूर्वोत्तर के छात्र नीडो तानियाम की दिल्ली में हुई हत्या पर शोक तक व्यक्त न करने पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि श्रीमती सोनिया गाँधी जो विपक्ष के देशभक्ति रुख पर सवाल करती हैं उन्हें जवाब देना चाहिए कैसे भारतीय मछुआरों को मार डालने वाले इतालवी नाविकों को छोड़ने की अनुमति दी गई? "लोगों की देश भक्ति पर सवाल न करें। हमें आपसे प्रमाण पत्र पाने की जरूरत नहीं है। इतालवी नाविकों ने जब हमारे मछुआरों को मार डाला था, दिल्ली में वह कौन था जिसने नाविकों को दिल्ली छोड़ने की अनुमति दी थी? किसने उन्हें मौका दिया? यह माननीय सुप्रीम कोर्ट है जिन्होंने इस बात का संज्ञान लिया। अगर इन्होंने जवाब न माँगा होता तो ये नाविक के लौटने की बात ही नहीं होती। कृपया हमें बताएं कि वे नाविक किस जेल में हैं? उनको जेल में होना चाहिए, लेकिन कृपया हमें बताएँ वे कहाँ हैं," श्री मोदी ने कहा।

कांग्रेस द्वारा फैलाई गई राजनीतिज्ञों की अनैतिक खरीद-फरोख्त की संस्कृति का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा “आप यहाँ भी सत्ता में हैं। विधायकों को खरीदने का खेल जारी है। आपको जवाब देने की जरूरत है। हमने 'सब्जी मंडी' के बारे में सुना है, लेकिन यहां हम ' विधायकों की मंडी ' देख सकते हैं। इस तरह के खेलों को बंद किया जाना चाहिए क्योंकि जब तक ये खेल चलते रहेंगे अरुणाचल के युवाओं का भविष्य परिवर्तित नहीं हो सकता है।

“विकास का गुजरात मॉडल” को सवालों के घेरे में लाने के कांग्रेस के कुतर्क की निंदा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि 2014 का चुनाव संसद के बारे में हैं और इसलिए कांग्रेस पार्टी को उनके द्वारा किए गए काम का हिसाब देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कैसे कांग्रेस रणनीति खेलने और राष्ट्र की संपत्ति को, गरीबों को लूटकर उनके लिए आए पैसे से उन्हें वंचित कर देने की हद तक, यहाँ से व्यापक रूप से बाहर ले जाने में लिप्त है और कांग्रेस से गंभीर चिंताओं को संबोधित नहीं करने बारे में जवाब देने की मांग की। “कांग्रेस का अहंकार आकाश से भी ऊँचा है और इसलिए वे जवाब नहीं देते हैं।” उनके जवाबों को तो भूल ही जाओ, कांग्रेस हमसे ही सवाल पूछ रही है। आप देश को बर्बाद करते हो और फिर आप हमसे सवाल पूछते हो! हमें कांग्रेस के इन खेलों को समझने की जरूरत है,” श्री मोदी ने कहा।

कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘धोखा पत्र’ की संज्ञा देते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत के लोगों को सब कुछ पता है और अब वे कांग्रेस के झूठे वादों से भी अवगत हो गए हैं। उन्होंने लोगों से उन सारे लोगों से संबंध तोड़ने का आग्रह किया, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया है और 2014 के चुनावों में उनसे भाजपा के लिए वोट करने का आग्रह किया। श्री मोदी ने महात्मा गांधी के उस आग्रह को याद किया जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस को खत्म करने की बात की थी और कहा कि कांग्रेस ने तो बापू पर विश्वास नहीं किया था, पर राष्ट्र बापू के सपने पूरे होने को सुनिश्चित करेगा।

Inner-31032014-Itanagar

Inner2-31032014-Itanagar

Inner3-31032014-Itanagar

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।