8 अप्रैल की दोपहर को श्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के कोप्पल, बागलकोट, मैसूर और बेंगलुरू में रैलियों को संबोधित किया और लोगों से भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाने की अपील की। केंद्र सरकार द्वारा अपने लोगों पर ध्यान न देना और राज्य के विकास के लिए के कर्नाटक राज्य सरकार में विजन की कमी को सामने रखते हुए श्री मोदी ने लोगों को भाजपा के तहत एक मजबूत, स्थिर और विकासोन्मुखी सरकार का आश्वासन दिया।.
कांग्रेस के संदिग्ध वादों और झूठे दावों की पोल खोलते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में अभी तक अधूरे वादों को दोहरा कर राष्ट्र को गुमराह किया जा रहा है। उच्च विकास दर और कम मुद्रास्फीति सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को रोजगार देने के कांग्रेस के आश्वासन को सामने रखते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे कांग्रेस इनमें से किसी भी वायदे को पूरा करने में बुरी तरह विफल रही है। उन्होंने बताया कि कैसे इसके ठीक उलट- उच्च मुद्रास्फीति और कम विकास – के कारण राष्ट्र संकट में डूब गया है।. 'हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की' के अपने भ्रामक अभियान के माध्यम से विकास और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के केंद्र सरकार के झूठे वादे की निंदा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि “राष्ट्र को कांग्रेस की वास्तविक प्रकृति समझ में आ गई है- ‘हर हाथ लूट, हर होंठ झूठ’।’’
श्री मोदी ने कौशल विकास, रोजगार सृजन, गरीबी उन्मूलन, भ्रष्टाचार से छुटकारा और किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण के पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में कांग्रेस की उदासीनता पर क्षोभ व्यक्त किया और कहा कि वह कांग्रेस अपनी जेबें भरने और राष्ट्र को लूटने के लिए ही चिंतित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा शुरू की नरेगा ( राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ), जो ग्रामीण आबादी के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई थी, में भी केवल कुछ ही लोगों को काम दिया जाता है और वह भी कुछ ही दिनों के लिए। श्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि नरेगा के लिए उपलब्ध धन को कहाँ लगा दिया गया, और यह राष्ट्र की संपत्ति को लूटने का कांग्रेस का एक और प्रयास है।
उन्होंने बताया कि कैसे श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मंत्र ‘जय जवान, जय किसान’ को कांग्रेस के नए मंत्र ‘मर किसान, मर जवान’ से नष्ट कर दिया गया है।, क्योंकि न तो किसान और न ही सैनिक कांग्रेस शासन के तहत सुरक्षित है। किसान के लिए पैदा की गई बुरी दशाओं पर प्रकाश डालते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्हें उनकी उपज का सही दाम तो दिया नहीं गया, बल्कि उनकी फसल को सङने के लिए छोङ दिया गया जो बाद में शराब निर्माताओं को औने-पौने दाम पर दे दी गई। यह, श्री मोदी ने कहा, गरीबों को अनाज देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ठीक उलट था।
कांग्रेस की लंबे समय से चली आ रही भ्रष्टाचार की नीति को उजागर करते हुए श्री मोदी ने श्री राजीव गांधी के उस बयान को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कैसे केंद्र द्वारा जारी एक रुपया ( उस समय कीकांग्रेस सरकार ) मात्र 15 पैसे के रूप में उस गरीब तक पहुंच पाया जिसकी उसे जरूरत थी। उन्होंने कांग्रेस परिवार से पूँछा कि वो कौन सा 'हाथ' था जिसने पैसा लूट लिया और जरूरतमंद को उसके हाल पर छोड़ दिया। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान पर कि भारत को करोङों 'चौकीदारों ' की जरूरत है पलटवार करते हुए पूँछा कि क्या ‘चौकीदारों’ की सूची में श्री अशोक चव्हाण की तरह कांग्रेस के भ्रष्ट और दागी मंत्रियों को भी शामिल किया जाएगा। "ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार और लूट कांग्रेस के डीएनए में शामिल है। पीढ़ियाँ बदल सकती हैं, नेता बदल जाएँगे, लेकिन कांग्रेस की नीयत वही रहेगी," श्री मोदी ने कहा।
कांग्रेस को उखाङ फेंकने का आह्वान करते हुए श्री मोदी उनके ज़बरदस्त झूठ उजागर को उजागर करते हुए , बेंगलुरू में जो आईटी पेशेवरों की भूमि है, बताया कि कैसे केंद्र सरकार ने देश में आईटी के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। आईटी के विकास के लिए पहल की कमी पर प्रकाश डालते हुए श्री मोदी ने बताया कि राजग सरकार के तहत सॉफ्टवेयर निर्यात पर्याप्त रूप से 40 फीसदी था, जो पिछले एक दशक में यूपीए के शासन के तहत मात्र 9 फीसदी तक गिर गया। उन्होंने कांग्रेस शासन के अधीन आईटी क्रांति लाने के 'शहजादे' के झूठे दावे की बात करते हुए बताया कि 2002 में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार के तहत ही इस क्षेत्र के विकास के लिए आईटी अधिनियम लाया गया था। युवाओं की सॉफ्टवेयर विशेषज्ञता को भुनाने और इस तरह दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक सामान पहुंचाने में केंद्र की दूरदर्शिता में कमी के बारे में बताते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे इस कारण से इलेक्ट्रॉनिक सामान के भारतीय आयात में भारी वृद्धि हो गई है जिससे गंभीर रूप से चालू खाता घाटा बढ़ गया है।
कामनवेल्थ खेलों में हुए घोटाले का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे घोटालों में लिप्त होकर राष्ट्र को वैश्विक स्तर पर शर्मसार किया है, भारत को भ्रष्ट राष्ट्रों की सूची में शामिल करवा कर यह कलंक का टीका आपने सर लगवा लिया है। उन्होंने आधार कार्ड की दयनीय असफलता की बात करते हुए कांग्रेस से पूँछा कि करोड़ों रुपए कमाने वाले एक उम्मीदवार के अग्रणी पहल का क्या हुआ जो पूरी तरह से व्यर्थ साबित हुई। श्री मोदी ने यह भी कहा देश की सुरक्षा और उसके लोगों के सशक्तिकरण के लिए उनकी चिंताओं को केंद्र सरकार ने कभी भी ध्यान से नहीं सुना है और उनपर कोई अमल नहीं किया है।
श्री मोदी ने कांग्रेस के उस रवैये के बारे में बताया कि कैसे वो आरटीआई द्वारा जवाब मांगने पर ने हर सवाल को टाल जाती है। छुपे हुए काले धन से लेकर घोटाले में लिप्त कांग्रेस ने हमेशा अपने कार्यों के का कोई लेखा-जोखा नहीं दिया है, श्री मोदी ने कहा।
कर्नाटक में गुलाबी ग्रेनाइट उद्योग की क्षमता के दोहन में राज्य सरकार के विजन की कमी पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि अगर पर्याप्त ध्यान दिया जाए तो इस उद्योग द्वारा गरीब के जीवन को बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र की विशाल संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि यह युवा के लिए रोजगार और गरीबों के लिए आजीविका का एक प्रमुख स्रोत हो सकता है। उन्होंने बताया कि कैसे भाजपा के घोषणा पत्र में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की स्थापना द्वारा इस क्षेत्र के विकास की दिशा में उचित काम करने की बात की गई है।
श्री मोदी ने लोगों से आजादी की लड़ाई के बाद कांग्रेस को खत्म करने के महात्मा गांधी के आग्रह को पूरा करने का आह्वाहन किया और उनसे कांग्रेस के कुशासन को समाप्त करने के लिए भाजपा का समर्थन करने का अनुरोध किया। भाजपा के तहत एक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रति लोगों को आश्वस्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनका एकमात्र ध्यान युवाओं के सपनों को पूरा करने में है। "आपकी महत्वाकांक्षा मेरा मिशन है," श्री मोदी ने कहा। उन्होंने लोगों से केंद्र सरकार को कम से कम 300 कमल भेजने का आग्रह करते हुए उन्हें एक 'सेवक' और एक 'चौकीदार' के रूप में देश की सेवा करने का अवसर देने की अपील की।