श्री नरेन्द्र मोदी 15 अप्रैल की शाम को बिहार के भागलपुर और अररिया में बड़े पैमाने पर रैलियों को संबोधित किया, और बताया कि कैसे कांग्रेस ने अपने झूठे वादे और भ्रामक दावे से राष्ट्र को बर्बाद कर दिया है। श्री मोदी ने व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करने की कांग्रेस की अपनी विशेषता के बारे में बात की, और इस कुशासन को समाप्त करने के लिए कांग्रेस के सफाए की जरूरत पर बल दिया।
हाल ही में जारी पुस्तक 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में फैले अनाधिकृत पदानुक्रम से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने डा. बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान में दिए गए भाषण की स्वतंत्रता के लेख को याद करते कहा कि इस पुस्तक में स्पष्ट रूप से यह बताया गया है कि कैसे कांग्रेस ने भारतीय प्रधानमंत्री की इस स्वतंत्रता को ले लिया है। श्री मोदी ने अतीत में प्रधानमंत्री के खिलाफ दिए गए अपने बयानों पर खेद व्यक्त किया है, और कहा कि देश,केवल दिल्ली में बैठे माँ बेटे की जोड़ी के गलत कार्यों, से बर्बाद हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अभी भी देश की समस्याओं के प्रति एक बच्चों का सा दृष्टिकोण अपनाए हुए हैं, और कहा कि दुख की बात है कि राष्ट्र को चलाने और अपने लोगों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए उनमें परिपक्वता विकसित ही नहीं हुई है। श्री मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को सलाह दी कि वे 'टॉफी' के बारे में बात करने की बजाए राष्ट्र के लिए ‘ट्राफियां’ लाने की ओर ध्यान दें, जैसा कि गुजरात ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से असंख्य ख्याति पाकर देश के लिए कई उपलब्धियाँ हासिल की है।
श्री मोदी ने प्रतिष्ठित संस्थानों का सम्मान करने के कांग्रेस अध्यक्ष के इस दावे पर सवाल उठाते हुए, उन उदाहरणों का हवाला दिया जहाँ ने कांग्रेस अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया है। 2004 में सत्ता में आने के बाद यूपीए सरकार द्वारा मनमाना हटाने से राज्यपालों को हटाने से लेकर गरीबों को अनाज देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करने के केंद्र के इनकार करने तक, तथा गलत उद्देश्यों के लिए सीबीआई और आईबी का दुरुपयोग करने का अदाहरण देकर श्री मोदी ने बताया कि कांग्रेस की सरकार की एजेंसियों और प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रति उपेक्षा एकदम साफ दिखाई देती है।
श्री मोदी ने ज़बरदस्त झूठ और भ्रामक दावे करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए नरेगा ( राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ) का उदाहरण दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इसके तहत करोड़ों लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन देश भर में केवल कुछ लाख लोग ही लाभान्वित हो पाए हैं। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , गरीबी आदि देश की गंभीर चिंताओं से निपटने में कांग्रेस के बुरी तरह से विफल रहने को भी श्री मोदी द्वारा उजागर किया गया।
रैलियों में भारी भीड़ की उपस्थिति की सराहना करते हुए श्री मोदी ने बताया कि देश भर के राज्यों में बड़ी संख्या में लोग वोट करने के लिए मुकाबला कर रहे हैं और कांग्रेस के शासन को जङ से खत्म करने के लिए रास्ता बना रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में माँ बेटे की जोड़ी के कुशासन को समाप्त करने के राष्ट्र के दृढ़ संकल्प का आश्वासन दिया, और युवाओं से दिल्ली में 300 से अधिक कमल भेजने और भारत में एक मजबूत और स्थिर सरकार सुनिश्चित करने का आग्रह किया।