कांग्रेस की लोगों के लिए काम करने के प्रति उदासीनता से लेकर इसकी विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति जिसने देश को बरबाद कर दिया है, का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के अधीन देश जिस तरह नीचे गया है, उतना पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। श्री मोदी ने कई उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस को न तो किसानों की आत्महत्याओं की चिंता है और न ही बेरोजगार युवाओं की फिक्र। कांग्रेस ने इन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया है।
श्री मोदी ने जनता के कल्याण के लिए विकास नीतियों पर भाजपा के फोकस पर जोर दिया और नदियों को जोड़ने की पहल तथा किसानों को व्यवहारिक न्यूनतम समर्थन मूल्य मुहैया कराने की बात कही जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके।
श्री मोदी ने रैली स्थल पर विलंब से पहुंचने के लिए जनता से क्षमा मांगी और बताया कि किस तरह वाराणसी में जनता के असीम प्रेम के चलते उन्हें यह विलंब हुआ है। श्री मोदी ने सुबह ही वाराणसी जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
विगत चरणों में शानदार मतदान की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अब तक हुए मतदान से स्पष्ट है कि कांग्रेस सत्ता से बाहर हो रही है और लोगों से आग्रह किया कि जिनको अभी वोट डालना है वे केंद्र में एक स्थिर और मजबूत सरकार के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें। 2014 के चुनाव में कांग्रेस तथा उसके सहयोगी दलों के सफाया होने की बात कहते हुए श्री मोदी ने जनता खासकर युवाओं से एनडीए गठबंधन को वोट देने तथा राष्ट्र में वांछित बदलाव लाने का आग्रह किया।