"Shri Narendra Modi addressed rallies in Bihar"
"Shri Modi reinforced the BJP’s emphasis on adapting good governance and ensuring the development of the Nation and its people"
"Shri Modi stated how the country had witnessed a never-before-seen-low under the current Central government"

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 24 अप्रैल की दोपहर को बिहार के दरभंगा, मधुवनी और मधेपुरा में भारत विजय रैलियों में समर्थकों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए सुशासन कायम करने और जनता तथा देश का विकास सुनिश्चित करने को भाजपा की प्राथमिकता पर बल दिया। श्री मोदी ने यह भी बताया कि कांग्रेस के शासन में देश किस तरह बरबाद हुआ है। उन्‍होंने लोगों से केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार के लिए एनडीए गठबंधन का समर्थन करने की अपील की।

कांग्रेस की लोगों के लिए काम करने के प्रति उदासीनता से लेकर इसकी विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति जिसने देश को बरबाद कर दिया है, का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के अधीन देश जिस तरह नीचे गया है, उतना पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। श्री मोदी ने कई उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस को न तो किसानों की आत्‍महत्‍याओं की चिंता है और न ही बेरोजगार युवाओं की फिक्र। कांग्रेस ने इन समस्‍याओं की ओर ध्‍यान नहीं दिया है।

श्री मोदी ने जनता के कल्‍याण के लिए विकास नीतियों पर भाजपा के फोकस पर जोर दिया और नदियों को जोड़ने की पहल तथा किसानों को व्‍यवहारिक न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य मुहैया कराने की बात कही जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके।

श्री मोदी ने रैली स्‍थल पर विलंब से पहुंचने के लिए जनता से क्षमा मांगी और बताया कि किस तरह वाराणसी में जनता के असीम प्रेम के चलते उन्‍हें यह विलंब हुआ है। श्री मोदी ने सुबह ही वाराणसी जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

विगत चरणों में  शानदार मतदान की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि अब तक हुए मतदान से स्‍पष्‍ट है कि कांग्रेस सत्‍ता से बाहर हो रही है और लोगों से आग्रह किया कि जिनको अभी वोट डालना है वे केंद्र में एक स्थिर और मजबूत सरकार के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें। 2014 के चुनाव में कांग्रेस तथा उसके सहयोगी दलों के सफाया होने की बात कहते हुए श्री मोदी ने जनता खासकर युवाओं से एनडीए गठबंधन को वोट देने तथा राष्‍ट्र में वांछित बदलाव लाने का आग्रह किया।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi