केंद्र सरकार और असम की कांग्रेस सरकार पर कुशासन और व्यक्तिगत फायदे के लिए झूठ बोलने व राष्ट्र को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए श्री नरेन्द्रझ मोदी ने मतदाताओं से इनको सबक सिखाने की अपील की। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर श्री मोदी ने असम के बारपेटा, मंगलडोई और नगांव में शनिवार 19 अप्रैल की दोपहर विशाल जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस की बांटने वाली राजनीति का विरोध करते हुए श्री मोदी ने लोगों से एक ऐसी सरकार चुनने के लिए कहा जो राज्य और केंद्र के विकास के लिए कार्य करे।
लगभग एक दशक से राज कर रही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि असम का विकास इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि केंद्र में मां-बेटा और राज्य में बाप-बेटा की जोड़ी ने लोगों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे कांग्रेस उपाध्यक्ष मनरेगा के जरिए रोजगार देने का भ्रम फैला रहे हैं। मनरेगा के तहत करोड़ों लोग रोजगार के लिए आवेदन करते हैं लेकिन कुछ हजार लोगों को ही रोजगार नसीब होता है। यहां तक कि असम में भी लाखों लोगों ने मनरेगा के तहत रोजगार चाहा लेकिन चंद हजार लोगों को ही काम मिल सका।
कांग्रेस के लोगों की सुरक्षा खासकर महिलाओं के मसले पर लापरवाह रवैये की भी श्री मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि उत्तर- पूर्व राज्यों की लड़कियों के साथ दिल्ली में दुव्र्यवहार होता है। वह राज्य और दिल्ली में बड़ी वारदातों का शिकार हो रही हैं। हाल ही में जारी हुए आंकड़ों का जिक्र भी श्री मोदी ने किया। जिसके अनुसार महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के मामले में असम फेहरिस्त में सबसे ऊपर शामिल तीन (टॉप थ्री) राज्यों में शुमार है।
श्री मोदी ने यह भी बताया कि कैसे महिला सुरक्षा के नाम पर बने एक हजार करोड़ रुपये के निर्भया फंड में से अब तक कांग्रेस ने एक रुपया भी खर्च नहीं किया है।
विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के तेलंगाना और सीमांध्र के विभाजन को लेकर चले संघर्ष में लोगों को दुख और तकलीफ के सिवाय कुछ नहीं मिला। इसी तरह के असम सरकार के प्रयास का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि बोडो व गैर बोडो वर्गों में भी संघर्ष की वजह राज्य सरकार का ऐसा ही रवैया रहा। जबकि उसे सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए था।
श्री मोदी ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री एक टेलिविजन चैनल के खुलासे को आधार बना झूठी खबरें फैला रहे हैं कि गुजरात में मूलभूत सुविधाएं भी नही हैं। हाल ही में न्यूज टाइम असम ने गुजरात आकर सीएम के दावों की पड़ताल की और लोगों को सच बताया।
अन्य देशों से सटी सीमाओं से हो रही घुसपैठ, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और युवाओं के लिए शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण मसलों का भी श्री मोदी ने जिक्र किया।
श्री मोदी ने लोगों से बीजेपी को समर्थन देकर जीत का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की। साथ ही भरोसा दिलाया कि वह विकास और सुशासन के जरिए लोगों को प्यार देंगे। श्री मोदी ने इस मौके पर रोंगली बिहू की शुभकामनाएं भी दीं।