"It surprises what the Govt. here does. In Delhi there is Mother & Son and here it is Father & Son: Shri Modi in Assam"
"Assam CM spreads one lie everyday and abuses Gujarat and Modi once a day: Shri Modi"
"Should Assam not get proper Railway Connectivity? Elect a Govt. that links you with the rest of India: Shri Modi"
"Over a lakh families sought jobs under NREGA but all Assam Govt. could give jobs to were 12,000: Shri Modi"
"Bodo and non-Bodo people are being divided by the Congress only for their own gains. They should take everyone together: Shri Modi in Assam"
"Rahul ji seems to have done a PHD in spreading lies. Atleast please verify what you say in your speeches: Shri Modi"
"Your CM keeps doing NAMO daily. It would be better if he thought about Assam's youth: Shri Modi"
"Shri Narendra Modi addresses rallies in Assam"

 

केंद्र सरकार और असम की कांग्रेस सरकार पर कुशासन और व्यक्तिगत फायदे के लिए झूठ बोलने व राष्ट्र को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए श्री नरेन्द्रझ मोदी ने मतदाताओं से इनको सबक सिखाने की अपील की। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर श्री मोदी ने असम के बारपेटा, मंगलडोई और नगांव में शनिवार 19 अप्रैल की दोपहर विशाल जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस की बांटने वाली राजनीति का विरोध करते हुए श्री मोदी ने लोगों से एक ऐसी सरकार चुनने के लिए कहा जो राज्य और केंद्र के विकास के लिए कार्य करे।

लगभग एक दशक से राज कर रही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि असम का विकास इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि केंद्र में मां-बेटा और राज्य में बाप-बेटा की जोड़ी ने लोगों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे कांग्रेस उपाध्यक्ष मनरेगा के जरिए रोजगार देने का भ्रम फैला रहे हैं। मनरेगा के तहत करोड़ों लोग रोजगार के लिए आवेदन करते हैं लेकिन कुछ हजार लोगों को ही रोजगार नसीब होता है। यहां तक कि असम में भी लाखों लोगों ने मनरेगा के तहत रोजगार चाहा लेकिन चंद हजार लोगों को ही काम मिल सका।

कांग्रेस के लोगों की सुरक्षा खासकर महिलाओं के मसले पर लापरवाह रवैये की भी श्री मोदी ने कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि उत्तर- पूर्व राज्यों की लड़कियों के साथ दिल्ली में दुव्र्यवहार होता है। वह राज्य और दिल्ली में बड़ी वारदातों का शिकार हो रही हैं। हाल ही में जारी हुए आंकड़ों का जिक्र भी श्री मोदी ने किया। जिसके अनुसार महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के मामले में असम फेहरिस्त में सबसे ऊपर शामिल तीन (टॉप थ्री) राज्यों में शुमार है।

assam-190414-in4

श्री मोदी ने यह भी बताया कि कैसे महिला सुरक्षा के नाम पर बने एक हजार करोड़ रुपये के निर्भया फंड में से अब तक कांग्रेस ने एक रुपया भी खर्च नहीं किया है।

विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के तेलंगाना और सीमांध्र के विभाजन को लेकर चले संघर्ष में लोगों को दुख और तकलीफ के सिवाय कुछ नहीं मिला। इसी तरह के असम सरकार के प्रयास का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि बोडो व गैर बोडो वर्गों में भी संघर्ष की वजह राज्य सरकार का ऐसा ही रवैया रहा। जबकि उसे सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए था।

श्री मोदी ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री एक टेलिविजन चैनल के खुलासे को आधार बना झूठी खबरें फैला रहे हैं कि गुजरात में मूलभूत सुविधाएं भी नही हैं। हाल ही में न्यूज टाइम असम ने गुजरात आकर सीएम के दावों की पड़ताल की और लोगों को सच बताया।

अन्य देशों से सटी सीमाओं से हो रही घुसपैठ, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और युवाओं के लिए शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण मसलों का भी श्री मोदी ने जिक्र किया।

श्री मोदी ने लोगों से बीजेपी को समर्थन देकर जीत का मार्ग प्रशस्त करने की अपील की। साथ ही भरोसा दिलाया कि वह विकास और सुशासन के जरिए लोगों को प्यार देंगे। श्री मोदी ने इस मौके पर रोंगली बिहू की शुभकामनाएं भी दीं।

Narendra Modi addresses rallies in Assam

assam-190414-in2

assam-190414-in3

assam-190414-in5

assam-190414-in6

assam-190414-in7

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry

Media Coverage

Annual malaria cases at 2 mn in 2023, down 97% since 1947: Health ministry
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles passing away of former Prime Minister Dr. Manmohan Singh
December 26, 2024
India mourns the loss of one of its most distinguished leaders, Dr. Manmohan Singh Ji: PM
He served in various government positions as well, including as Finance Minister, leaving a strong imprint on our economic policy over the years: PM
As our Prime Minister, he made extensive efforts to improve people’s lives: PM

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has condoled the passing away of former Prime Minister, Dr. Manmohan Singh. "India mourns the loss of one of its most distinguished leaders, Dr. Manmohan Singh Ji," Shri Modi stated. Prime Minister, Shri Narendra Modi remarked that Dr. Manmohan Singh rose from humble origins to become a respected economist. As our Prime Minister, Dr. Manmohan Singh made extensive efforts to improve people’s lives.

The Prime Minister posted on X:

India mourns the loss of one of its most distinguished leaders, Dr. Manmohan Singh Ji. Rising from humble origins, he rose to become a respected economist. He served in various government positions as well, including as Finance Minister, leaving a strong imprint on our economic policy over the years. His interventions in Parliament were also insightful. As our Prime Minister, he made extensive efforts to improve people’s lives.

“Dr. Manmohan Singh Ji and I interacted regularly when he was PM and I was the CM of Gujarat. We would have extensive deliberations on various subjects relating to governance. His wisdom and humility were always visible.

In this hour of grief, my thoughts are with the family of Dr. Manmohan Singh Ji, his friends and countless admirers. Om Shanti."