गुजरात में 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन 28 अप्रैल को श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में कई रैलियां संबोधित कर राज्य में और अधिक विकास का आश्वासन दिया तथा देशभर में ऐसी ही तरक्की लाने का वादा किया। खेलारु, मोडासा, लूनावाडा, दाहोद और वल्लज विद्यानगर में श्री मोदी ने राज्य में हुए विकास की चर्चा की और जाति या वर्ग का भेद किये बगैर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने को भाजपा के फोकस को दोहराया। उन्होंने देश को झूठे दावों के जरिये धोखा देने की कांग्रेस की प्रवृत्ति का जिक्र भी किया और लोगों से उनका अस्तित्वं मिटाने की अपील की।
कांग्रेस उपाध्याक्ष के दावे कि गुजरात में दो में से एक बच्चा कुपोषण का शिकार है और गुजरात में 27,000 करोड़ पद खाली होने जैसे अतार्किक दावों की पोल खोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि ऐसे बयानों का मकसद गुजरात के विकास मॉडल पर हमला करना है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि पूरे राज्य की आबादी मात्र 6 करोड़ है तो फिर 27000 करोड़ पद कैसे खाली हो सकते हैं। उन्होंंने राहुल गांधी के उस बयान का जवाब भी दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में लोकायुक्त नहीं है। श्री मोदी ने उन्हें याद दिलाया कि राज्य में लोकायुक्त ने एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें गैर-कानूनी ढंग से वन काटने में कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया गया है।
श्री मोदी ने जनता का ध्यान केंद्र की गुजरात विरोधी रीति की ओर भी दिलाया। उन्होंने बताया कि किस तरह सरदार सरोवर बांध के गेट तय करने में केंद्र सरकार ने अडंगा डाला। श्री मोदी ने कहा कि अगर ऐसा होता तो जल उपलब्धता कई गुना बढ़ जाती लेकिन केंद्र ने इसमें अड़चनें डालीं।
वडनगर में अपने बचपन और पूरे गुजरात में संगठन के एक कार्यकर्ता के रूप में बिताये अपने दिनों को याद करते हुए श्री मोदी ने राज्य और देश की जनता के प्रति अपनी जिम्मेयदारियों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जतायी।
श्री मोदी ने कहा कि 2014 के चुनाव गुजरात के लिए अपने सपूत को देश की सेवा करने का मौका देने के बारे में हैं। श्री मोदी ने लोगों से भाजपा को वोट देने और राष्ट्र का सुनहरा भविष्य् तय करने में अहम भूमिका निभाने का आग्रह किया।
श्री मोदी ने जनता से देश का नेतृत्व करने के लिए उसका आशीर्वाद मांगा और 30 अप्रैल को भारी संख्या में मतदान कर गुजरात की सभी 26 सीटों पर कमल को जिताकर दिल्लीर भेजने की अपील की।