Quote"Shri Narendra Modi addressed the fourth round of the 3D rally"
Quote"Do look back at the promises made by Congress. They said Jhuggi Jhopdis will be wiped out. But what has happened: Shri Modi "
Quote"Your gramophone is stuck on the same thing. Your ideology is a threat to the nation: Shri Modi to Congress"
Quote"From Congress’ actions it seems India is not Matrubhumi but Matra Bhoomi (only a piece of land): Shri Modi"
Quote"For us India is Motherland but for you it is Mother's Land...you need to think beyond only Elections: Shri Modi to Congress"
Quote"Not Rajneeti but Rashtraneeti is important for us: Shri Modi"
Quote"I am not one of those who says your daughter must be home before sun set. The government has to protect women, it is a duty: Shri Modi"
Quote"There is no place for betrayers in a democracy: Shri Modi on Congress"
Quote"India does not want leaders whose sole aim is to save their chairs. We now need a strong government: Shri Modi"
Quote"Smriti Irani & BJP workers must be congratulated. Congress is scared now wondering if the Mother-Son will be in Parliament or not: Shri Modi"
Quote""

आम चुनाव 2014 देश के साथ धोखेबाजी करने वालों को सबक सिखाने और जनकल्याण के लिए समर्पित सरकार को समर्थन देने वाला चुनाव है। यह बात श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 20 अप्रैल की शाम थ्री डी रैली के चौथे दौर में कही। श्री मोदी ने इस दौरान सुशासन और समेकित विकास यानी जिसमें सभी वर्गों के विकास पर जोर हो को लेकर भी अपने विचार रखे। इस रैली में देशभर के करीब एक हजार स्थानों पर लाखों लोगों ने श्री मोदी को सुना।

कांग्रेस के देश को गुमराह करने वाले दावों और वादों की पोल खोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनके गरीबी खत्म करने के दावे ढेर हो चुके हैं। ‘‘कांग्रेस के किए गए वादों को पीछे मुड़कर देखिए, उन्होंने कहा था देश से झुग्गियां गायब हो जाएंगी लेकिन क्या हुआ? आधा चुनाव निकल चुका है लेकिन वह अब झुग्गियां हटाने के मामले में कुछ बोलते ही नही हैं। उन्हें कोई चिंता नहीं है।’’

राष्ट्रहित की अनदेखी करने और परिवार हित को सबसे ऊपर समझने के कांग्रेस के नजरिये की भी श्री मोदी ने निंदा की। उन्होंने बताया कि कैसे देश को मातृभूमि समझने की बजाय महज जमीन का टुकड़ा समझने की प्रवृत्ति से देश और देशवासियों को खतरा है। ‘‘कांग्रेस की हरकतों से लगता है कि भारत उनके लिए मातृभूमि नहीं मात्र भूमि भर है। हमारे लिए भारत मातृभूमि है लेकिन कांग्रेस के लिए ‘मां’ की भूमि है। उन्हें चुनाव से परे भी कुछ सोचने की जरूरत है।’’

बीजेपी के लक्ष्य का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने बताया कि वर्ष 2022 में देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरा कर रहा होगा तब तक हर व्यक्ति को घर और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर हमारा जोर होगा। श्री मोदी ने समझाया कि कैसे बीजेपी का जोर राष्ट्रनीति में है राजनीति में नहीं। लोगों को भयमुक्त वातावरण और युवाओं को रोजगार देने की पार्टी की प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया। श्री मोदी ने कहा ‘‘महिला सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार हमारी प्राथमिकता होगी।’’ उन्होंने लोगों को विकास के नए अवसर खासकर कृषि क्षेत्र में उपलब्ध कराने की जरूरत भी बताई।

अमेठी में पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहीं स्मृति ईरानी का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है। घोषणा के महज दस दिनों के भीतर मां (कांग्रेस अध्यक्ष) को अपने बेटे को बचाने के लिए मोर्चा संभालना पड़ा। ‘‘स्मृति ईरानी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। कांग्रेस डरी हुई है और सोच रही है मां-बेटे संसद में पहुंचेंगे या नहीं।’’

उन्होंने लोगों से बीजेपी को समर्थन देने और दिल्ली में एक स्थिर सरकार बनवाने के लिए मदद की अपील की। श्री मोदी ने कहा ‘‘भारत को ऐसे नेता नहीं चाहिए जिनका लक्ष्य कुर्सी बचाना हो। हमें मजबूत सरकार की जरूरत है।’’

गुजरात में रविवार शाम आए तूफान का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में जानकारी भी ली है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Manufacturing sector pushes India's industrial output growth to 5% in Jan

Media Coverage

Manufacturing sector pushes India's industrial output growth to 5% in Jan
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles passing of Dr. Shankar Rao Tatwawadi Ji
March 13, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi condoled passing of Dr. Shankar Rao Tatwawadi Ji, today. Shri Modi stated that Dr. Shankar Rao Tatwawadi Ji will be remembered for his extensive contribution to nation-building and India's cultural regeneration."I consider myself fortunate to have interacted with him on several occasions, both in India and overseas. His ideological clarity and meticulous style of working always stood out" Shri Modi added.

The Prime Minister posted on X :

"Pained by the passing away of Dr. Shankar Rao Tatwawadi Ji. He will be remembered for his extensive contribution to nation-building and India's cultural regeneration. He dedicated himself to RSS and made a mark by furthering its global outreach. He was also a distinguished scholar, always encouraging a spirit of enquiry among the youth. Students and scholars fondly recall his association with BHU. His various passions included science, Sanskrit and spirituality.

I consider myself fortunate to have interacted with him on several occasions, both in India and overseas. His ideological clarity and meticulous style of working always stood out.

Om Shanti