"Shri Narendra Modi addressed the ‘Vijay Sankalp Samabesh’ at Sambalpur in Odisha"
"It is not that the people want a BJP government or Modi as PM. Nation wants to teach a lesson to those who have ruined the nation: Shri Modi"
"Recalling his visit to Sambalpur during 2009, Shri Modi spoke of how the Congress had made the promise of reducing inflation in 100 days then, but had miserably failed to do so"
"Their name ‘INC’ must be changed to ‘Institutions Neglecting Congress’. Their habit is to misuse, abuse and reduce institutions: Shri Modi"

 

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के संभलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि कांग्रेस के रहते सिर्फ देश में महंगाई बढ़ी है। देश के गरीबों की हालत आज आजादी के इतने वर्षो के बाद भी सुधरी नहीं है।

श्री मोदी ने कहा कि केंद्र हर क्षेत्र में नाकाम रहा है। गरीबों के घर में चूल्हा नहीं जल रहा है। इसके बाद भी कांग्रेस को इन भूखे लोगों के लिए कानून बनाने में साठ वर्ष लग गए।

odisha-140314-in2

श्री मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार कई सालों से जनता को धोखा दे रही है. और जनता धोखा देने वालों को कभी माफ नहीं करती है. बीजेपी का मकसद सिर्फ सत्ता में आना नहीं बल्कि देश का विकास करना है. मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस झूठे वायदे करने में माहिर है. 60 साल से हर चुनाव में एक नया झूठ बोलती है.

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि हम सौ दिन में महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके उलट महंगाई बढ़ गई. गरीब के घर में आजकल चूल्हा नहीं जल रहा है. बच्चे भूखे सोते हैं, मां रात रात भर रोती है. गरीबों के प्रति यदि कांग्रेस का यही रवैया रहा तो ये कभी भी इनका भला नहीं कर सकती.

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यदि आदिवासियों की चिंता होती तो वो बहुत पहले से इनके लिए काम शुरू कर देती. आदिवासियों को जमीन का हक चाहिए और यदि किसी ने भी इन्हें देश में जमीन का हक दिया है तो वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है. 1857 स्वराज की लड़ाई थी और 2014 सुराज की लड़ाई है.

odisha-140314-in7

श्री मोदी ने ओडिशा की जनता से आर्शीवाद मांगा और कहा कि मैं जनता के आंसू पोछने के लिए आना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालत में बदलाव नहीं किया गया तो हमारा देश काफी पीछे रह जाएगा. पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में गरीबों और आदिवासियों के लिए काफी काम किए गए. बीजेपी ने ही आदिवासियों को हक दिलाया.

श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्वं वाली यूपीए सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की सरकार में राजनीतिक इच्छाशिक्ता का अभाव है और यह सरकार किसानों और गरीबों के हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में राज्यो कृषि विकास और सरकारी मदद से गरीबी से निकल कर विकास के मार्ग पर आगे बढ रहे हैं।

श्री मोदीजी के भाषण के मुख्यब विन्दुी:

  • इस बार लोक सभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ हैं, मैं यहां उपिस्थि‍त सभी उम्मीदवारों का स्वागत करता हूं।
  • यहां गर्मी होने के बावजूद काफी संख्या में लोग उपिस्थित हुए हैं। इससे पता चलता है कि चुनाव का नतीजा क्या रहने वाला है।
  • हवा तेज है, चुनाव आते ही आंधी नजर आने लगी है और मतदान के समय यह सुनामी में बदल जायेगी।
  • ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ भाजपा की सरकार या मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, हकीकत तो यह है कि जनता उन लोगों को सजा देना चाहती है जिन्होंने देश को बरबाद किया है।
  • अगर कोई व्यक्ति गलती करता है तो लोग उसे क्षमा कर देते हैं। अगर कोई कमी है तो भी लोग कहते हैं कि ठीक है, लेकिन धोखेबाजों को जनता कभी माफ नहीं करती है।
  • कांग्रेस को झूठे वादे करने में विशेषज्ञता हासिल है।
  • चुनाव आते ही कांग्रेस नये झूठ के साथ सामने आती है।
  • पिछली बार मैं यहां 2009 में आया था। उस समय रैली छोटी थी। उस समय कांग्रेस ने कहा था कि वह 100 दिन में महंगाई कम कर देगी।
  • कांग्रेस पार्टी जैसी है उस हिसाब से वह कभी भी गरीबों का हित नहीं कर सकती। उन्हें समस्यांए समझने में ही 60 साल लग गये।
  • साठ साल के बाद कांग्रेस को याद आया कि उन्हें गरीबों को भोजन देने के लिए कानून बनाना है। क्या उन्हें इतने साल तक इसकी याद नहीं आयी।
  • जितनी साल हम उन्हें बर्दाश्त करेंगे,उतना ही लोगों के साथ अन्याय होगा।
  • मैं आपका आर्शीवाद लेने आया हूं ताकि मैं आपकी सेवा कर सकूं और आपके आंसू पोंछ सकूं।
  • दुनिया काफी तेजी से आगे बढ रही है, हम इस तरह रुक नहीं सकते, अन्यथा हम पीछे छूट जायेंगे।
  • कांग्रेस भारत के आदिवासी और गरीबों के बारे में चिंता नहीं कर सकती।
  • जब अटलजी की सरकार थी तब आदिवासियों के लिए एक नया मंत्रालय और बजट आवंटित किया था।
  • अगर किसी सरकार ने आदिवासियों को जमीन अधिकार देने का काम किया है तो वह भाजपा सरकार थी।
  • कुछ समय पहले यहां एक हादसा हुआ था, कई लोगों की जानें गयीं। उन लोगों को मेरी श्रृद्धांजिल है।
  • हमें वीर सुरेंद्र साई याद है जिन्हों ने 1857 से पहले ही अंग्रेजों को चुनौती दी थी।
  • किसान कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं। उन्हेंं सही दिशा देने की जरूरत है। वे अपनी ताकत दिखा सकते हैं।
  • संभलपुर को हस्ति शल्प और कला के लिए जाना जाता है। भारत में और विश्व में इसका बाजार क्यों नहीं बनाया जा सकता।
  • छत्तीसगढ़ आपके निकट ही है, आप छत्ती्सगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा किये गये उल्ले खनीय कार्य को देखिये।
  • अभी मध्य प्रदेश में भयंकर ओलावृष्टि हुई। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्र की सोयी हुई सरकार को जगाने के लिए धरने पर बैठना पड़ा। अन्यथा केंद्र सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • मध्य प्रदेश के किसान हमारे भाई हैं। हम उन्हें पीड़ा में नहीं देख सकते। मैने शिवराज को इतना चिंतित कभी नहीं देखा, लेकिन केंद्र पर अभी तक कोई फर्क नहीं पड़ा है।
  • कांग्रेस सरकार मध्य प्रदेश के किसानों को अपना नहीं मानती क्यों कि उन्हों ने एक भाजपा सरकार को चुना है।
  • हम सभी एक हैं। सभी को न्याय मिलना चाहिए। हर चीज को राजनीतिक आइने में नहीं देखा जा सकता।
  • हम सभी देश की समस्या ओं का हल ढूंढने में लगे हैं लेकिन वे सिर्फ मोदी का हल निकालने में जुटे हैं।
  • कांग्रेस को सिर्फ एक ही चिंता है कि अगर मोदी आया तो क्या होगा।
  • हमारे विदेश मंत्री लंदन में थे। उन्होंने वहां जो भाषण दिया है उसने मुझे झकझोर दिया है।
  • हमें अपने लोकतंत्र पर गर्व है। हमारे यहां इतना शानदार चुनाव तंत्र है। हमारी चुनाव प्रक्रिया बहुत जल्दी और अच्छी तरह संपन्न होती है और चुनाव आयोग इसे संपन्ने कराता है।
  • हमें अपने चुनाव आयोग पर गर्व करना चाहिए लेकिन विदेश मंत्री लंदन में जाकर चुनाव आयोग की आलोचना कर रहे हैं।
  • उन्हें हार का डर है इसिलए चुनाव आयोग की आलोचना कर रहे हैं।
  • हमारे विदेश मंत्री ने लंदन में बयान जारी कर सुप्रीम कोर्ट को भी भला-बुरा कहा है। वह इस तरह की शीषर् संस्था्ओं की आलोचना कैसे कर सकते हैं।
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम बदलकर संस्थाओं की अनदेखी करने वाली कांग्रेस रखना चािहए।
  • उनकी आदत दुरुपयोग करने, अपमानित करने और संस्थाओं का मान सम्मान घटाने की है।
  • दिल्ली में नाममात्र की सरकार नहीं बिल्क काम करने वाली सरकार होनी चाहिए। इसिलए हमें आपके वोट की जरूरत है।
  • क्याे आपको अपने मुख्य्मंत्री से उम्मीद है, क्या उनके पास आपके लिए वक्तह है। मैं उन लोगों की चर्चा क्यों करुं जिनके पास आपके लिए वक्त ही नहीं है।
  • क्या वे महंगाई घटाने की बात करते हैं। हम कहते हैं कि महंगाई घटाओ, वे कहते हैं कि मोदी को रोको। इसके अलावा उनके पास कोई एजेंडा नहीं है।

Narendra Modi addresses a massive rally in Sambalpur

odisha-140314-in3

odisha-140314-in4

odisha-140314-in5

odisha-140314-in6

odisha-140314-in8

odisha-140314-in9

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Microsoft announces $3 bn investment in India after Nadella's meet with PM Modi

Media Coverage

Microsoft announces $3 bn investment in India after Nadella's meet with PM Modi
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister condoles demise of army veteran, Hav Baldev Singh (Retd)
January 08, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has condoled the demise of army veteran, Hav Baldev Singh (Retd) and said that his monumental service to India will be remembered for years to come. A true epitome of courage and grit, his unwavering dedication to the nation will inspire future generations, Shri Modi further added.

The Prime Minister posted on X;

“Saddened by the passing of Hav Baldev Singh (Retd). His monumental service to India will be remembered for years to come. A true epitome of courage and grit, his unwavering dedication to the nation will inspire future generations. I fondly recall meeting him in Nowshera a few years ago. My condolences to his family and admirers.”