प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुंबई की रहने वाली एक अकेली मां और विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) की लाभार्थी सुश्री मेघना, वर्तमान में खानपान व्यवसाय चलाती हैं। सुश्री मेघना ने प्रधानमंत्री को मुद्रा योजना के माध्यम से 90,000 रुपये का ऋण प्राप्त करने के बारे में बताया, जिससे उन्हें बर्तन खरीदने और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायता मिली। उन्होंने अपने बेटे के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त करने की भी जानकारी दी। सुश्री मेघना के पुत्र वर्तमान में फ्रांस में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने मुद्रा योजना और स्वनिधि योजना की सहायता से अपने खानपान व्यवसाय का विस्तार किया है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ऋण आवेदन की सरल प्रक्रिया के बारे में पूछने पर सुश्री मेघना ने बताया कि उन्हें आवेदन के 8 दिनों के भीतर ऋण प्राप्त हो गया और वह अपना ऋण भी समय पर चुकाती हैं। पीएम स्वनिधि योजना के अंतरगत पिछले ऋणों की समय पर अदायगी के साथ कम ब्याज दरों की सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए, प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या उन्होंने योजना के अंतर्गत किसी और ऋण के लिए आवेदन किया है। सुश्री मेघना ने भविष्य में अन्य ऋणों के लिए आवेदन करने की इच्छा व्यक्त की और प्रधानमंत्री को अपने कैटरिंग व्यवसाय में 25 महिलाओं को रोजगार देने के बारे में भी बताया।
सुश्री मेघना ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई के प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करने के बारे में भी बताया जहां 100 महिलाएं कार्यरत हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में हाथ से बनी रजाइयाँ निर्यात करने के बारे में भी जानकारी दी। सुश्री मेघना ने सभी उपलब्ध सरकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। सुश्री मेघना ने बताया कि वह समुदाय के लोगों से भी इसका लाभ उठाने का आग्रह करती हैं। प्रधानमंत्री ने रेखांकित करते हुए कहा कि सुश्री मेघना की सफलता न केवल उनके लिए बल्कि अन्य महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकती हैं और उन्होंने ऐसे दृढ़ लोगों की सेवा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया।