सफरन कंपनी के समूह अध्यक्ष श्री रॉस मैकइन्स ने कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया:
“कल, सफरन कंपनी के समूह अध्यक्ष श्री रॉस मैकइन्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। तेजी से बढ़ता भारतीय विमानन बाजार, इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के लिए अपार संभावनाएं प्रस्तुत करता है। उन्होंने श्री सफरन के साथ रक्षा और अंतरिक्ष में तकनीकी साझेदारी पर भी चर्चा की।''
Yesterday, Mr. Ross McInnes, the Group Chairman of @SAFRAN called on PM @narendramodi. Fast growing Indian aviation market provides immense scope for companies working in this sector. They also discussed technological partnership with Safran in defence and space. pic.twitter.com/uv1thCGcOe
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2023