मूडीज ने आज भारत के क्रेडिट रेटिंग को “स्थिर” से सुधारकर “सकारात्मक”श्रेणी में कर दिया। एजेंसी के अनुसार देश के नीति नियामकों के सुधारवादी कदमों से आने वाले समय में देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।

मूडीज ने यह भी कहा कि उसे उम्मीद है कि विश्व स्तर पर वस्तुओं की अपेक्षाकृत सही कीमतों और नकदी स्थिति और संरचनात्मक लाभों के फलस्वरूप भारत का विकास वर्तमान रेटिंग से और ऊपर बढ़ता रहेगा।

गुरूवार को भारतीय बाजारों के खुलने से पहले इसकी घोषणा की गई थी विश्लेषकों का कहना है कि उन्हें बैंक के शेयरों में उछाल और रुपये की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।

निवेश को बढ़ावा देने वाली नरेंद्र मोदी सरकार, जो पिछले मई सत्ता में आयी,  तेज विकास, अधिक रोजगार और त्वरित मंजूरी के लिए कार्यरत है और सरकार ने निवेश परियोजनाओं के लिए फ़ास्ट-ट्रैक क्लीयरेंस, बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा देने और खनन व कोयला क्षेत्रों में नीति संबंधी अनिश्चितता को दूर करने के लिए कदम उठाए हैं।

सरकार ने रक्षा, बीमा, ई-कॉमर्स, रेलवे आदि क्षेत्रों में विदेशी निवेश में ढील दी है और कारोबार करने और कारखाने स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहण के नियमों को आसन बनाया है।

मूडीज ने अपने बयान में कहा, “भारत के नीति निर्माता ऐसी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं जिसमें भारत को पहले की तुलना में और अधिक विकास करने और वृहद आर्थिक, बुनियादी ढांचे और संस्थागत सुधार करने में मदद मिलेगी।

मूडीज ने भारत की ‘बीएए-3’ रेटिंग बरकरार रखी है।

सकल घरेलू उत्पाद को मापने की कार्यप्रणाली में हाल ही में किये गए संशोधन के बाद, जिसपर सरकार और केंद्रीय बैंक के अधिकारियों सहित नीति निर्माताओं ने संदेह जताया था, भारत ने दिसंबर तिमाही में 7.5 प्रतिशत की वृद्धिदर्ज की जो चीन की तुलना में ज्यादा है।

Read more: https://in.reuters.com/article/2015/04/09/india-moody-s-idINKBN0N004S20150409

 Courtesy: REUTERS

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
When Narendra Modi woke up at 5 am to make tea for everyone: A heartwarming Trinidad tale of 25 years ago

Media Coverage

When Narendra Modi woke up at 5 am to make tea for everyone: A heartwarming Trinidad tale of 25 years ago
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
July 05, 2025
Quoteप्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के संभल में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

पीएमओ इंडिया के हैंडल ने एक्स पर पोस्ट किया:

“उत्तर प्रदेश के संभल में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: पीएम @narendramodi”