श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले 21 मई की सुबह गुजरात राज्य विधान सभा के विशेष सत्र को संबोधित किया। एक दिन पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नियुक्त हुए श्री मोदी गुजरात विधान सभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे।
विधान सभा सदस्यों ने श्री मोदी के सम्मान में एक विदाई समारोह भी आयोजित किया। इस मौके पर श्री मोदी ने कहा कि उनके लिए विधायक सबसे अहम रहे हैं क्योंकि वे लोगों की आवाज को प्रदर्शित करते हैं। अपने विधायकों के दल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात का तीव्र और निरंतर विकास उनकी गैर-मौजूदगी में जारी रहेगा और यही उनकी वास्तविक सफलता तथा राज्य की सफलता की कहानी की निशानी होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी टीम में पूरा भरोसा है।
विचारों को संस्थागत फ्रेमवर्क में ढालने की जरूरत पर बल देते हुए श्री मोदी ने कहा कि इससे देश का तीव्र विकास सुनिश्चित होगा।
श्री मोदी ने विधान सभा सदस्यों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि देश के लिए काम करने को ये उनकी ताकत तथा प्रोत्साहन के स्रोत थे। उन्होंने कहा कि विधान सभा के पिछले सत्र में वह अधिक नहीं बोल पाये उसके बावजूद उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि उन्होंने प्रत्येक सदस्य की बात सुनी और उनकी चिंताएं दूर कीं। श्री मोदी ने कहा, “मैंने भले ही सदन में अधिक नहीं बोला हो लेकिन मैंने सदन के प्रत्येक सदस्य खासकर विपक्षी सदस्यों को जरूर सुना।”
इस अवसर पर गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष श्री वाजुभार्इ वाला ने गुजरात मॉडल को देश भर में लागू करने की इच्छा व्यक्त की और इसके लिए गुजरात से पूरे सहयोग का वादा किया। उन्होंने श्री मोदी और श्री शंकरसिंह वाघेला के साथ की चर्चा भी की, उस समय दोनों स्वयंसेवक थे और उनकी जड़ें भी एक थीं।
शुरुआती दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम को याद करते हुए नेता प्रतिपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने श्री मोदी के देश के लिए जीने और एकाग्रचित होकर देश की तरक्की के लिए काम करने के संकल्प की सराहना की। उन्होंने बताया कि किस तरह 1984 में मात्र 2 सीटें जीतने वाली भाजपा ने 2014 में श्री मोदी के देश और लोगों के लिए प्रयासों की बदौलत 282 सीटें जीतीं।
वित्त मंत्री श्री नितिन पटेल ने श्री मोदी द्वारा राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए की गयीं क्रांतिकारी पहल का जिक्र किया और बताया कि किस तरह देश श्री मोदी के नवोन्मेशी और प्रभावी उपायों का इंतजार कर रहा है।
राजस्व मंत्री आनंदी पटेल ने श्री मोदी की निर्णय लेने की योग्यता और दूरदर्शिता की सराहना की और बताया कि किस तरह जर्जर अवस्था में पड़े क्षेत्र जैसे वस्त्र उद्योग को श्री मोदी के योग्य नेतृत्व में पुनर्जीवन मिला।
श्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा के शासन के अधीन और श्री मोदी के नेतृत्व में विकास समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा है। विशेष जोर गांवों, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहा है और आदिवासी समुदाय तथा दलितों के विकास को भी उचित महत्व दिया गया है। इससे राज्य एक मॉडल राज्य बनकर उभरा है। साथ ही यहां कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी होने से प्रत्येक नागरिक के लिए सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री मोदी के शासनकाल में देश के संघीय ढांचे को उनकी टीम इंडिया की अवधारणा के रूप में नया आयाम मिलेगा और देश विश्वगुरू की उपाधि हासिल करेगा।
मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह चूडासमा ने शुरुआती दिनों में एक कार्यकर्ता के तौर पर समाज की सेवा करने के लिए श्री मोदी के निश्चय को याद किया और अपनी शुभकामनाएं दीं ताकि वह गुजरात की सफलता की कहानी को भारत में भी दोहरा सकें।
गुजरात के विधायक श्री बलवंतसिंह राजपूत ने अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह गुजरात ने विकास किया वैसे भारत भी तरक्की करेगा।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री जयंत पटेल ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी।