Quoteप्रधानमंत्री ने नामसाई, अरुणाचल प्रदेश के लाभार्थी से बातचीत की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने एम्स, देवघर में खोले गए ऐतिहासिक 10,000वें जन औषधि केंद्र का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष की शुरुआत में अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन प्रदान करने और जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने वाली, इन दोनों पहलों की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम इन दोनो वादों को पूरा करने का प्रतीक है।

नामसाई, अरुणाचल प्रदेश के श्री लकर पालेंग ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को सरकार की सहायता से बनाये गये अपने पक्के मकान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जल जीवन मिशन से आये परिवर्तन के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

जब श्री लकर ने प्रधानमंत्री का स्वागत 'जय हिंद' से किया तो प्रधानमंत्री ने उसका जवाब देते हुए कहा कि अरुणाचल में जय हिंद बहुत लोकप्रिय अभिवादन है। उन्होंने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों के साथ बातचीत करना हमेशा से ही सुखद रहा है।

श्री लकर को उनकी ग्राम पंचायत द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में सूचित किया गया था और उन्हे 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के अंतर्निहित संदेश के बारे में भी पूरी जानकारी थी। प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वे 5 टीमें बनाएं और पांच गांवों में जाकर बताएं कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (वीबीएसवाई) की 'मोदी की गारंटी' वाली गाड़ी आ रही है।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
Govt launches 6-year scheme to boost farming in 100 lagging districts

Media Coverage

Govt launches 6-year scheme to boost farming in 100 lagging districts
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 जुलाई 2025
July 17, 2025

Green Growth and Global Reach: Modi’s Push for Sustainability and Diplomacy