26 मई को एनडीए सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक थीम सोंग #TransformingIndia जारी किया। “मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है” शीर्षक वाले इस गीत में पिछले दो वर्षों में सरकार द्वारा की गई उन विभिन्न पहल एवं इसकी उपलब्धियों को हाईलाइट किया गया जिससे वास्तव में भारत में परिवर्तन आया है।
इस गीत में गरीबी उन्मूलन से लेकर युवाओं के लिए अवसर और किसान कल्याण से लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि कई पहल को दर्शाया गया है।