प्रसिद्ध अमेरिकी परोपकारी श्री बिल गेट्स ने आज प्रधानमंत्री श्री नेरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ श्रीमती मिलिंडा गेट्स भी थीं।
श्री बिल गेट्स ने सामुदायिक स्वच्छता प्रयासों पर प्रधानमंत्री के बल, विशेषकर शिशु स्वास्थ्य के प्रमुख प्रेरक एवं महिलाओं तथा लड़कियों की सुरक्षा और सम्मान के विशेष कारक के रूप में स्वच्छता पर प्रधानमंत्री द्वारा बल दिए जाने की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना विषय पर भी बातचीत हुई। बिल तथा मिलिंडा गेट्स ने वित्तीय समावेश के लिए प्रधानमंत्री की प्राथमिकता की सराहना की तथा वित्तीय सेवाओं तक सभी की पहुंच के बारे में प्रधानमंत्री की सोच को समर्थन दिया।
श्री बिल गेट्स ने सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम में चार महत्वपूर्ण टीके शामिल करने में भारत के प्रयासों की सराहना की। बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने इस क्षेत्र में भारत के साथ साझेदारी जारी रखने के प्रति दिलचस्पी व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने बिल एवं मिलिंडा गेट् फाउंडेशन के लोक उपकारी तथा लोक हित से जुड़े कार्यों की भावना की प्रशंसा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश तथा बिहार में स्वास्थ्य देखभाल में फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की तथा उनके साथ सरकार के वर्तमान कार्यक्रमों को जोड़ने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। बिल एवं मिलिंडा गेट्स ने गुजरात में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को शामिल करके बेहतर संस्थागत परिणाम देने के लिए सराहना की। प्रधानमंत्री ने बिल एवं मिलिंडा गेट्स से टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अपशिष्ट जल प्रबंधन के जरिए शहरी क्षेत्र से लगी भूमि की सिंचाई तथा जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के बारे में अपने विचारों को साझा किया। इस भेंट में किशोर लड़कियों में पोषण के प्रति जागरूकता पर भी विचार-विमर्श हुआ।