विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के लिए 16 फरवरी को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने रिक्शा चालक मंगल केवट से मुलाकात की। रिक्शा चालक ने पीएम मोदी को अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण भेजा था।
केवट ने व्यक्तिगत रूप से पीएमओ में आमंत्रण पत्र सौंप दिया था और इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदानमंत्री ने खुद केवट के पत्र का जवाब दिया था। उन्होंने केवेट की बेटी की शादी की बधाई देते हुए एक पत्र लिखा, जिसे पढ़ कर केवट और उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
केवट, जो प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की इच्छा रखते थे, तब और अधिक उत्साहित हो गए जब पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान खुद उनसे मुलाकात की।
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर मंगल केवट ने अपने गाँव डोमरी में गंगा घाटों की सफाई के लिए स्वयं स्वच्छता अभियान चलाया। केवट मां गंगा के भक्त हैं और अपनी आय का एक हिस्सा गांगा नदी की साफ-सफाई पर खर्च करते हैं।