28-29-30 जून को शहरी इलाकों में आयोजित होगा विराट अभियान
6 महानगरपालिकाओं एवं 159 नगरपालिका इलाकों में
करीब ढाई लाख बच्चे प्राथमिक स्कूल में प्रवेश लेंगे
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे प्राथमिक स्कूल के दसवें
विराट जनआंदोलन के दूसरे चरण का नेतृत्व
गांधीनगर, बुधवार: राज्य में 6 से 14 वर्ष आयु के सभी बच्चे स्कूल में प्रवेश लें, नियमित तौर पर स्कूल जाएं साथ ही उनकी पढ़ाई बदस्तूर जारी रहे, इस उद्देश्य के साथ राज्य भर में मनाये जाने वाले कन्या केळवणी महोत्सव एवं शाला प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण 28, 29 और 30 जून को राज्य के शहरी इलाकों में आयोजित होगा।
प्राथमिक शिक्षा की सार्वत्रिक ज्योति प्रकटाने वाली यह सरस्वती यात्रा 6 महानगरपालिकाओं और 159 नगरपालिका इलाकों में शुरू होगी। इन तीन दिनों के दौरान मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दसवें कन्या केळवणी और शाला प्रवेश महोत्सव अभियान का नेतृत्व करेंगे। वे प्राथमिक शिक्षा के लिए समाज की सामूहिक भागीदारी और संवेदना का प्रेरक मार्गदर्शन भी देंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं दंडक, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यगण, संसदीय सचिव, राज्यसभा तथा लोकसभा के सदस्यगण, बोर्ड-निगम के चेयरमैन, आईएएस, आईपीएस तथा आईएफएस अधिकारी भी शहरी क्षेत्रों की प्राथमिक स्कूलों में नया दाखिला लेने वाले बच्चों का नामांकन कराएंगे। इस दौरान तकरीबन ढाई लाख बच्चों का नामांकन कराया जाएगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मोदी की अगुवाई में तथा शिक्षा मंत्री रमणलाल वोरा व शिक्षा राज्य मंत्री जयसिंह चौहान की सीधी निगरानी में 14,15 व 16 जून को आयोजित कन्या केळवणी और शाला प्रवेशोत्सव-2012 के पहले चरण को अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई। समग्र राज्य में कुल 4,79,808 बच्चों और कक्षा-8 में 4,80,169 बच्चों ने स्कूल में प्रवेश लिया। आंगनबाड़ी-बालमंदिर में 3,06,444 शिशुओं ने प्रवेश लिया। समग्र राज्य में से 10.54 करोड़ रुपये का लोक सहयोग नकद व अन्य वस्तुओं के स्वरूप में प्राप्त हुआ। कुल मिलाकर कन्या केळवणी महोत्सव व शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का पहला चरण अत्यंत उत्साहवद्र्घक और सफल रहा।