गांधीनगर मंगलवारः मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य मुलाकात के लिए पहुंचे मारुति सुजुकी लिमि. के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव एवं मैनेजिंग डायरेक्टर शिंजो नाकानिशी ने गुजरात में मारुति सुजुकी कार मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट स्थापित करने के लिए फलदायी परामर्श किया।
हरियाणा में मारुति कार का उत्पादन करने वाली इस कंपनी ने अपने आगामी विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की उज्जवल संभावनाओं के लिए गुजरात को पहली पसन्द के रूप में चुना है। मुख्यमंत्री के साथ मंगलवार को आयोजित इस बैठक में मारुति सुजुकी कार मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट गुजरात में स्थापित करने के लिए किए गए अध्ययन की जानकारी एवं संलग्न पहलुओं पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री एवं गुजरात सरकार के अभिगम को अत्यंत सकारात्मक एवं प्रोत्साहक बताते हुए श्री आर.सी. भार्गव ने कहा कि गुजरात उत्तम पसंदीदा स्थल है। प्रस्तावित मारुति कार उत्पादन प्रोजेक्ट के लिए पहले चरण में 500 एकड़ जमीन की आवश्यकता है और 10 लाख कारों का उत्पादन करने वाले इस प्रोजेक्ट के जरिए करीबन डेढ़ लाख जितने रोजगार के सीधे अवसर सृजित होंगे।
गुजरात में कार ऑटोमोबाइल्स के विशाल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में कौशल्य विकास प्रशिक्षण का प्रोजेक्ट शुरु करने की प्रतिबद्घता व्यक्त की। कंपनी का यह प्रोजेक्ट पांच साल में दस लाख कारों के उत्पादन की क्षमता रखता है साथ ही वैश्विक मांग को ध्यान में रखते हुए दूसरे चरण में दस लाख अतिरिक्त कारों के उत्पादन की विस्तारीकरण की संभावना भी उन्होंने जताई।
कंपनी के अध्यक्ष ने गुजरात में समुद्री किनारों में परिवहन और विश्व बाजार में निर्यात के लिए बंदरगाह ढांचागत सुविधाओं को बेहतरीन बताते हुए कहा कि मारुति कार के निर्यात की सुविधाओं को भी चयन के मामले में केन्द्र स्थान पर रखा है।
श्री भार्गव ने अभिलाषा जताई कि जिस तरह हरियाणा में मारुति कार के उत्पादक प्रोजेक्ट इकाईयों से आनुषांगिक उद्योगों, रोजगारलक्षी अवसरों तथा सामाजिक ढांचागत सुविधाओं का तेज विकास हुआ है, उसी प्रकार गुजरात में भी कंपनी इसी दिशा में कार मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट के साथ ही स्किल डेवलपमेंट तथा वेन्डर्स पार्क जैसे आधुनिक प्रोजेक्ट शुरु करेगी।
मारुति सुजुकी कार के प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए राज्य में स्थान का चयन तथा अन्य प्रक्रियाएं करीब तीन महीनों मेें पूर्ण करने की तत्परता के साथ कंपनी संचालकों ने मुख्यमंत्री के विधेयात्मक व्यवहार की सराहना की।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के.कैलाशनाथन, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एम. साहू तथा कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे