प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर पूरी तरह से केंद्रित एक नया पेज प्रारंभ किया गया है।
ये पेज रेडियो कार्यक्रम के बारे में सभी जानकारियां देता है, जिसमें नवीनतम मीडिया कवरेज भी शामिल है। इस इस साइट पर कार्यक्रम को सुन भी सकते हैं। इस पेज पर कार्यक्रम के बारे में सभी प्रासंगिक सूचनाओं उपलब्ध हैं, जिन्हें पढ़ना और सुनना आप पसंद करेंगे।
अभी तक तीन अक्टूबर और दो नवंबर को दो रेडियो कार्यक्रम हो चुके हैं, जिस दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न मुद्दों बातें कीं। उन्होंने मायगव पर मिले विचारों और सुझावों को सभी के साथ साझा भी किया।
आप इस लिंक के जरिए पेज पर जा सकते हैं (https://www.narendramodi.in/mannkibaat/)।