उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित दो पुस्तकों के विमोचन के अवसर पर कहा कि ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री मोदी का लोगों के साथ जुड़ने के लिए एक सरल एवं प्रभावी प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेडियो जैसे संवाद के पारंपरिक माध्यम को आधुनिक संचार प्रौद्योगिकी, जैसे- टेलीविजन से इंटरनेट तक, सोशल मीडिया से मोबाइल टेलीफोनी से जोड़ दिया है और एक बहुत बड़ी बात है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, “मन की बात कार्यक्रम, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, जैसे - ट्विटर, नागरिकों का सरकार से जुड़ने के लिए प्लेटफार्म, MyGov.in और नरेन्द्र मोदी एप से आगे निकलते हुए प्रधानमंत्री का लोगों से सीधा संवाद करने का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम बन गया है।