मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का पुरजोर समर्थन किया है। ‘अगली सदी एशिया की होगी’, पीएम मोदी की इस सोच से सहमति जताते हुए मलेशियाई पीएम ने आसियान बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव में दोनों देशों के बीच सहयोग पर जोर दिया। मो. रज्जाक ने भारत में पीएम मोदी की जीएसटी के लिए पहल की सराहना की और टैक्स सुधारों को लेकर अपने अनुभव साझा करते रहने का वादा भी किया। उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवाद के मसले पर दोनों देश साथ हैं। यूएन में इस मसले पर भारत का साथ देते रहने की भी उन्होंने बात कही।
आसियान बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव का आयोजन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में हो रहा है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।