मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में शुरू हुई कार सेवा के पहले दिन 236 9 गांवों व पांच नगरों का माटी-पानी मंदिर के लिए समर्पित किया गया। आगामी 14 दिनों तक चलने वाले कार सेवा के जनअभियान में राज्य के करीब 18 हजार गांवों व 16 9 शहरों का माटी पानी मंदिर के लिए समर्पित किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जुड़े महात्मा मंदिर के निर्माण के लिए निर्धारित कार सेवा के अन्तर्गत सुबह से ही गांवों के सरपंच व नगरों के जनप्रतिनिधि माटी पानी के कलश लेकर गांधीनगर पहंुचना शुुरू हो गए थे। इससे निर्माणाधीन मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर चहल पहल का माहौल था।
राज्य सरकार की ओर से जन अभियान के रूप में शुरू की गई कार सेवा के पहले दिन मोदी ने खुद उपस्थित रहकर माटी-पानी के कलशों का स्वागत किया। आगामी 14 दिनों तक चलने वाली कार सेवा में माटी पानी के स्वागत के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। कार सेवा के दूसरे दिन 228 6 , तीसरे दिन-2142, चौथे दिन-2316 , पांचवे दिन-1737, छठे दिन-158 6 , सातवें दिन-1452, आठवें दिन-1334, नौवें दिन-116 2, दसवें दिन-1104, ग्यारहवें दिन-6 96 , बारहवें दिन-458 , तेरहवें दिन 176 व चौदहवें दिन-142 सहित कार सेवा में 20 हजार 499 गांवों व नगर शहरों का माटी-पानी महात्मा मंदिर के लिए समर्पित किया जाएगा। इससे पहले देश विदेश के विभिन्न स्थलों से लाया गया मिट्टी पानी भी महात्मा मंदिर के लिए समर्पित किया गया।
राज्य के विभिन्न गांव-नगरों से रोजाना लाए जाने वाली मिट्टी पानी की कारसेवा में स्वागत के लिए मंत्री वजूभाई वाला, आनंदी बेन पटेल, नितिन पटेल, दिलीप संघाणी, फकीर वाघेला, परबत पटेल, जयनारायण व्यास, रमणलाल वोरा, मंगु पटेल, अमित शाह, सौरभ पटेल, जशवंत सिंह भाभोर एवं जयसिंह चौहान अलग-अलग दिन स्वागत करेंगे।