महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में उनके आवास पर भेंट की।
इस बैठक के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा;
“महाराष्ट्र के गतिशील और परिश्रमी मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी और उनके परिवार से मिलकर प्रसन्नता हुई। महाराष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के प्रति उनका जुनून और उनकी विनम्रता बहुत प्यारी है।”
It was a delight to meet Maharashtra’s dynamic and hardworking CM @mieknathshinde Ji and his family. His passion towards furthering Maharashtra’s progress and his humility are very endearing. https://t.co/NP9IItRIUK
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2023
महाराष्ट्राचे गतिशील आणि कष्टाळू मुख्यमंत्री @mieknathshinde जी यांना आणि त्यांच्या कुटुंबाला भेटून आनंद झाला. महाराष्ट्राच्या प्रगतीसाठीची त्यांची तळमळ आणि विनम्र स्वभाव कौतुकास्पद आहे. https://t.co/spK6yhZ8Pu
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2023