प्रधानमंत्री ने बीड, औरंगाबाद और मुंबई में विशाल रैलियों को सम्बोधित किया, महाराष्ट्र के लोगों से भाजपा को पूर्ण बहुमत से चुनने की अपील की

"ऐसा लगता है कि भगवान को गोपीनाथ मुंडे की हमसे अधिक जरूरत थी। लेकिन यहां का प्रत्येक बच्चा गोपीनाथ है"

"ये चुनाव महाराष्ट्र के भविष्य के लिए हैं। आपको इस बात से आगे सोचने की जरूरत है कि आपका विधायक कौन होगा। सोचिए कि महाराष्ट्र को कैसा होना चाहिए"


HR MH Story 1


"हमें मुंबई और महाराष्ट्र के विकास के लिए आर्थिक विकास के एक नए युग की शुरुआत करने की जरूरत है"

"मुंबई मिनी इंडिया है... हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास है। हम सबको साथ लेना चाहते हैं और विकास के लिए काम करना चाहते हैं"


HR MH Story 3

प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के करनाल में कहा कि अगर आप बदलाव चाहते हैं तो भाजपा को वोट दीजिए

"जब मैं हरियाणा आता हूं तो मुझे घर जैसा एहसास होता है। मैंने यहां से काफी कुछ सीखा है"

"ये चुनाव हरियाणा का भविष्य तय करेंगे। मुझे आपका कर्ज चुकाने का मौका दीजिए"

"आज पूरी दुनिया भारत के बारे में बातें कर रही है। दुनिया भर में हमारा सम्मान बढ़ा है। ऐसा मोदी की वजह से नहीं है, ऐसा लोगों की वजह से है, जिन्होंने दिल्ली में एक स्थिर सरकार को चुना"
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के सांगली, कोल्हापुर और गोंडिया में रैलियों को सम्बोधित किया

"भाजपा महाराष्ट्र के विकास की जिम्मेदारी लेने को तैयार है"

"भाजपा सरकार बनाएगी। केंद्र और राज्य साथ मिलकर महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे"

"हम सबने देखा है कि अमिताभ बच्चन जी टीवी पर केबीसी की मेजबानी करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में नेता कौन बनेगा अरबपति खेलने में व्यस्त हैं"

"मैं बालासाहब के प्रति सम्मान के चलते शिवसेना के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहूंगा। ये पूज्य बालासाहब ठाकरे की अनुपस्थिति में पहले चुनाव हैं। वो ऐसे व्यक्ति थे जो लोगों के अधिकारों के लिए डटे रहे"


HR MH Story 6

प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार, कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद में रैलियों को संबोधित किया,

लोगों से भाजपा को बहुमत देने की अपील की

"हम हरियाणा को वंशवाद की राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं"

"भाजपा विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है"

"पिछले 25 वर्षों के दौरान हरियाणा में सरकारें भाई-भतीजावाद में शामिल रही हैं"

"हरियाणा को एक ऐसी सरकार चाहिए, जहां महिलाएं सुरक्षित हों और उनके साथ गरिमापूर्ण व्यवहार हो"
प्रधानमंत्री ने धुले, जलगांव, बुलधाना और नागपुर में रैलियों को सम्बोधित किया

"मैंने पूरे महाराष्ट्र का दौरा किया और मैंने पाया कि ऐसी लहर तो लोकसभा चुनाव के वक्त भी नहीं थी"

"हमने चुनाव जीतने का वादा नहीं किया है बल्कि वनवासी समुदायों के जीवन को बदलने का वादा किया है"

"जब तक मैं दिल्ली में बैठा हूं कोई महाराष्ट्र के टुकड़े नहीं कर सकेगा"

"15 अक्टूबर का दिन 15 सालों के पाप धोने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का एक अवसर है"

"कांग्रेस ने आपको स्कैम महाराष्ट्र दिया है, भाजपा आपको स्किल महाराष्ट्र देगी"

"हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है। हम गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए बड़े काम करना चाहते हैं"

"एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार को चुनिए। भाजपा की सरकार चुनिए, ताकि हम सब मिलकर महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर सकें"

"एलबीटी क्या है? उनके लिए ये लूटो बांटो टैक्स है। ये महाराष्ट्र के लिए अच्छा नहीं होगा और हमें महाराष्ट्र को इस लूट से बचाना ही होगा"


HR MH Story 10

प्रधानमंत्री ने जगाधरी, महेंद्रगढ़, रोहतक और सोनीपत में रैलियों को सम्बोधित किया

"हमें हरियाणा को भ्रष्टाचार, बाहुबलियों और आपराधिक तत्वों से मुक्त करना है"

"ये चुनाव सरकार बनाने या बिगाड़ने के लिए नहीं हैं, बल्कि हरियाणा के भविष्य का फैसला करने के लिए हैं"

"भाजपा गरीबों, दलितों और हाशिये पर खड़े लोगों के अधिकारों के लिए काम करती है"

"जहां औद्योगिक विकास की संभावना हो हम वहां उद्योगों को बढ़ावा देना चाहते हैं और जहां कृषि के विकास की संभावना हो वहां कृषि को प्रोत्साहित करना चाहते हैं"

"वर्षों तक हरियाणा की राजनीति कुछ परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने सबकुछ आपस में बांट लिया। आपको कौन सी सरकार चाहिए, जिसके आगे आप झुकें या जो आपके दरवाजे पर पहुंचे?"


HR MH Story 13

प्रधानमंत्री ने बारामती, पिंपरी, अहमदनगर और मुंबई में विशाल रैलियों को सम्बोधित किया

"भाजपा का एजेंडा महाराष्ट्र के विकास का है। हम अपने युवाओं को रोजगार मुहैया करना चाहते हैं"

"एनसीपी की घड़ी आवाज नहीं करती है। ये सबकुछ खामोशी के साथ करती है। उनकी घड़ी में 10:10 का मतलब है दस वर्षों में दस गुना भ्रष्टाचार किया"

"क्या पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस-एनसीपी ने आपको बताया कि पिछले 15 वर्षों में उन्होंने क्या किया। वो बीते 15 वर्षों का इस्तेमाल विकास के लिए कर सकते थे, लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल लूटने के लिए किया। एलबीटी लूटो बांटो टैक्स है"

"छत्रपति शिवाजी महाराज प्रत्येक व्यक्ति से संबंधित हैं और प्रत्येक युग से संबंधित हैं"

"जाति और वोटबैंक की राजनीति अतीत की बातें हो गई हैं। देश अब विकास की राजनीति की ओर बढ़ रहा है"

प्रधानमंत्री ने हिंगोली, धामनगांव (अमरावती जिला) और ब्रह्मापुरी में चुनावी रैलियों को संबोधित किया

"पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार को चुनिए। आइए गरीबों की सेवा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलें"

"कांग्रेस के पुनर्जीवित होने के कोई आसार नहीं हैं। यह अपने पापों से मर रही है"

"मेरा गला आज तकलीफ दे रहा है, लेकिन आप इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने के लिए आए। मैं आपको शत् शत् वंदन करता हूं"

"आपके आशीर्वाद से महाराष्ट्र में एक मजबूत सरकार बनेगी और हम लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे"

"15 अक्टूबर का दिन 15 सालों के पाप धोने और भ्रष्टाचार को खत्म करने का एक अवसर है"


HR MH Story 18

प्रधानमंत्री मोदी ने सिरसा, जींद और गुड़गांव में चुनावी रैलियों को संबोधित किया

"अगर हरियाणा को विकास करना है तो आपको एक फैसला करना होगा- एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार को चुनिए"

"स्थाई सरकार को अलावा कोई समाधान नहीं है। जोड़-तोड़ से बनी सरकार कोई बदलाव नहीं ला सकती है"

"हरियाणा के जवान और हरियाणा के किसान हमारी शान हैं। हमने वन रैंक वन पेंशन के अपने वादे को अपने पहले बजट में पूरा किया"


HR MH Story 20
HR MH Story 21

प्रधानमंत्री मोदी ने पंढरपुर, ठाणे, तुलजापुर, लोहा और मुंबई में रैलियों को संबोधित किया

"15 अक्टूबर को महाराष्ट्र के शुद्धिकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 वर्षों के बाद ठाणे की जनता को कमल को वोट देने का अवसर मिला है"

"अगर लाखों तीर्थयात्री पंढरपुर आएंगे, तो गरीबों के जीवन में आने वाले बदलाव की कल्पना कीजिए। सभी की आमदनी होगी"

"ऐसा नहीं कि कांग्रेस-एनसीपी को समस्याओं का पता नहीं था। लेकिन, इनका समाधान करने की बजाय वे मुख्यमंत्री बदलते रहे। ये एक शिफ्ट सिस्टम था"

"एक गलत धारणा ये है कि कांग्रेस और एनसीपी अलग-अलग हैं। उनके गोत्र एक हैं। वे सभी कांग्रेस में थे। वो सत्ता के लिए अगल हुए और सत्ता के लिए ही वापस मिल गए"

"वक्त की जरूरत है कि मुंबई और ठाणे और बाकी महाराष्ट्र ये निर्णय करें कि हमें कांग्रेस-एनसीपी नहीं चाहिए"

"मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है। विकास ही सभी समस्याओं का समाधान है"

"ये चुनाव इसलिए नहीं हैं कि कौन सरकार बनाएगा, कौन एमएलए बनेगा, कौन मंत्री बनेगा... ये महाराष्ट्र के भविष्य का फैसला करने के लिए है"

"रेलवे में एफडीआई जैसे कदमों से मुंबई के लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा"

"मेरा एक और सपना है, जिससे मुंबई को सबसे अधिक फायदा होगा। 2022 तक घर के बिना कोई परिवार नहीं होना चाहिए"


pandharpur 600 (1)
pandharpur 600 (2)


महाराष्ट्र में अंतिम दिन का चुनाव प्रचार: प्रधानमंत्री ने पालघर, रत्नागिरी और कणकवली में रैलियां कीं

"पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनिए और पालघर महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ जिलों में शामिल होगा"

"जनता ही मेरी हाईकमान है और मैंने जो कुछ किया है, आपको उसका जवाब देने के लिए तैयार हूं"

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Ayushman driving big gains in cancer treatment: Lancet

Media Coverage

Ayushman driving big gains in cancer treatment: Lancet
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi meets Chief Minister of Odisha
December 23, 2024

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, met today Chief Minister of Odisha, Shri Mohan Charan Majhi.

The Prime Minister's Office posted on X:
"Chief Minister of Odisha, Shri Mohan Charan Majhi, met Prime Minister @narendramodi