"Narendra Modi visits Varanasi"
"Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple and joins Ganga Aarti"
"Varanasi gave a stamp of approval to my silence also. I thank voters of Varanasi: Narendra Modi"
"Maa Ganga has made me yours: Narendra Modi"
"Till Varanasi does not become Rashtra Guru how can India become the Jagat Guru: Narendra Modi"
"We will live for the nation. Each and everything we do will be for the nation: Narendra Modi"

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार, 17 मई, 2014 को वाराणसी जाकर बाबा विश्‍वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। उन्‍होंने उन्‍हें चुनने के लिए काशी के लोगों का धन्‍यवाद किया और कहा कि उन्‍हें सिर्फ लोगों के वोट नहीं चाहिए बल्कि काशी को बेहतर बनाने के लिए उनका सहयोग भी चाहिए। इस मौके पर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री राजनाथ सिंह, उत्‍तर प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष श्री लक्ष्‍मीकांत बाजपेयी और भाजपा के महासचिव श्री अमित शाह उपस्थित थे।

 श्री मोदी ने वाराणसी के शानदार इतिहास और संस्‍कृति की व्‍यापक चर्चा करते हुए कहा कि वाराणसी जब तक राष्‍ट्र गुरु नहीं बन जाता तब तक भारत जगत गुरु नहीं बनेगा। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता के लिए आह्वान करते हुए कहा कि राष्‍ट्र जब 2019 में महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनायेगा तब हमें स्‍वच्‍छ भारत सुनिश्चित करना होगा। महात्‍मा गांधी को यह सच्‍ची श्रृद्धांजलि होगी।

ganga-1705-at1

गंगा नदी के तट पर अपने भाषण के दौरान श्री मोदी ने गंगा की सफाई के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की। उन्‍होंने कहा, “गंगा मां ने ही मुझे आपका बनाया है। हर व्‍यक्ति को ऐसा अवसर नहीं मिलता जैसा आज मुझे मिला है इसलिए मैं कहता हूं कि मां गंगा ने तय कर दिया है कि मैं कुछ काम करुं।” उन्‍होंने गंगा को निर्मल बनाने और नदी की भव्‍यता को वापस लाने की जरूरत पर बल दिया।

 वाराणसी की जनता को उन्‍हें निर्वाचित करने के लिए धन्‍यवाद देते हुए श्री मोदी ने कहा कि वह उनके समक्ष अपनी बात भी नहीं रख पाये फिर भी वाराणसी की जनता ने उनके मौन पर मुहर लगा दिया और उन्‍हें शानदार बहुमत से जीत दिलायी। उन्‍होंने कहा, “जो बिना मांगे परोसे उसे मां कहते हैं, मुझे बनारस की जनता से मांगने का भी सौभाग्‍य नहीं मिला।”

ganga-1705-at1

ganga-1705-at1

ganga-1705-at1

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers

Media Coverage

Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister greets on the occasion of Urs of Khwaja Moinuddin Chishti
January 02, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi today greeted on the occasion of Urs of Khwaja Moinuddin Chishti.

Responding to a post by Shri Kiren Rijiju on X, Shri Modi wrote:

“Greetings on the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti. May this occasion bring happiness and peace into everyone’s lives.