क्र.सं

समझौता ज्ञापन/समझौते का नाम

उद्देश्य

1.

2024 से 2029 तक की अवधि के लिए रूस के सुदूर पूर्व में व्यापार, आर्थिक और निवेश क्षेत्रों में भारत-रूस सहयोग का कार्यक्रम और साथ ही रूसी संघ के आर्कटिक क्षेत्र में सहयोग का सिद्धांत

रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र और भारत के बीच व्यापार एवं संयुक्त निवेश की परियोजनाओं में और अधिक वृद्धि को सुविधाजनक बनाना।

2.

जलवायु परिवर्तन और निम्न-कार्बन विकास के मुद्दों पर भारत गणराज्य के पर्यावरणवन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन

जलवायु परिवर्तन और निम्न-कार्बन विकास के मुद्दों पर संयुक्त कार्य समूह की स्थापना।

कम लागत वाली प्रौद्योगिकियों को विकसित करने हेतु सूचना/सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों का आदान-प्रदान और अनुसंधान का सह-आयोजन।

3.

भारतीय सर्वेक्षण विभाग और रूसी संघ की राज्य पंजीकरणभूमि करपंजी (कैडस्टर) और मानचित्रकला (कार्टोग्राफी) संबंधी संघीय सेवा के बीच समझौता ज्ञापन

भूगणित (जियोडसी)मानचित्रकला (कार्टोग्राफी) और स्थानिक डेटा अवसंरचना में ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदानव्यावसायिक प्रशिक्षण और क्षमता निर्माणवैज्ञानिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग।

4.

ध्रुवीय क्षेत्रों में अनुसंधान एवं लॉजिस्टिक्स के मामले में सहयोग के संबंध में भारत सरकार  के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं  महासागर अनुसंधान केन्द्र और आर्कटिक एवं अंटार्कटिक अनुसंधान संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन

संसाधनों एवं डेटा को साझा करके ध्रुवीय वातावरण और उनकी परिवर्तनशीलता के अध्ययन में सहयोगध्रुवीय क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्ससंयुक्त अनुसंधानकर्मियों का  आदान-प्रदानऔर ध्रुवीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं में भागीदारी।

5.

भारत के प्रसार भारती और रूस के एएनओ "टीवी-नोवोस्ती" (रूस टुडे टीवी चैनल) के बीच प्रसारण संबंधी सहयोग एवं साझेदारी के संबंध में समझौता ज्ञापन

कार्यक्रमोंकार्मिकों और प्रशिक्षण के आदान-प्रदान सहित प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग।

6.

भारत गणराज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के भारतीय भेषज संहिता (फार्माकोपिया) आयोग और रूसी संघ के स्वास्थ्य मंत्रालय के संघीय राज्य बजटीय संस्थान “औषधीय उत्पादों के विशेषज्ञ मूल्यांकन का वैज्ञानिक केंद्र” के बीच समझौता ज्ञापन

सूचना के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के जरिए मानव उपयोग हेतु उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

7.

भारतीय अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केन्द्र और रूसी संघ के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक मध्यस्थता न्यायालय के बीच सहयोग समझौता

वाणिज्यिक प्रकृति के नागरिक कानून से संबंधित विवादों के निपटारे को सुविधाजनक बनाना।

8.

इन्वेस्ट इंडिया और जेएससी “रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष की प्रबंधन कंपनी” के बीच संयुक्त निवेश संवर्धन की रुपरेखा से संबंधित समझौता

निवेश संबंधी सहयोग को प्रोत्साहन और बढ़ावा देकर भारतीय बाजार में रूसी कंपनियों के निवेश को सुविधाजनक बनाना।

9.

भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद और अखिल रूस सार्वजनिक संगठन “बिजनेस रूस” के बीच समझौता ज्ञापन

द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना, बी2बी बैठकें आयोजित करना, व्यापार संवर्धन कार्यक्रम; और व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों का आदान-प्रदान।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
25% of India under forest & tree cover: Government report

Media Coverage

25% of India under forest & tree cover: Government report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi