क्रम संख्या |
एमओयू/कार्ययोजना एवं एमओयू का उद्वेश्य |
भारतीय पक्ष |
वियतनाम का पक्ष |
1 |
आर्थिक एवं व्यापार सहयोग पर एमओयू |
माननीया केंद्रीय विदेश मामले मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज |
महामहिम श्री ट्रान टुआन अन्ह, उद्योग एवं व्यापार मंत्रालय में मंत्री |
2 |
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअप) एव वियतनाम के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच वर्ष 2018-2022 के लिए कार्य योजना |
माननीया केंद्रीय विदेश मामले मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज |
महामहिम श्री एनगुयेन शुआन कुयोंग |
3 |
वैश्विक परमाणु ऊर्जा साझीदारी केंद्र (जीसीएनईपी) एवं वियतनाम ऑटोमिक एनर्जी इंस्टीच्यूट के बीच सहयोग (विनाटोम) पर एमओयू |
परमाणु ऊर्जा विभाग में सचिव श्री शेखर बसु |
महामहिम श्री डांग डिन्ह क्यूवाई, विदेश मामले मंत्रालय में उप मंत्री |
Login or Register to add your comment
प्रधानमंत्री कार्डिनल और बिशप सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से बातचीत करेंगे
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को शाम 6:30 बजे नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की स्थापना 1944 में हुई थी और ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिकों के साथ मिलकर काम करती है।