क्रम संख्या

सहयोग किये जाने वाले क्षेत्र समझौते का विवरण
रक्षा और परमाणु ऊर्जा
1 L&T और AREVA के बीच समझौता ज्ञापन इसका उद्देश्य जैतापुर परियोजना की वित्तीय व्यवहार्यता में सुधार करने के लिए लोकलाइजेशन में वृद्धि कर लागत में कमी लाना है। इससे भारत में स्वदेशी परमाणु ऊर्जा उद्योग के विकास और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में मदद भी मिलेगी।
2 NPCIL और Areva के बीच प्री-इंजीनियरिंग समझौते यह समझौता संयंत्र के सभी तकनीकी पहलुओं पर स्पष्टता लाने के उद्देश्य से किया गया है ताकि सभी पार्टी (AREVA, Alstom and NPCIL) अपनी कीमतें तय कर सकते हैं और और अभी भी इस स्तर पर इस परियोजना की लागत से संबंधित जोखिम के सभी प्रावधानों का उपयोग कर सकते हैं।
अंतरिक्ष
3 मेघा ट्रापिक्स पर ISRO और CNES के बीच समझौता ज्ञापन 12 अक्टूबर 2011 को भारत-फ्रांस मेघा ट्रापिक्स उपग्रह भारतीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी लॉन्च किया गया था। उपग्रह से डेटा के उपयोग करने और साझा करने संबंधी यह समझौता ज्ञापन 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
4 ‘भारतीय उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में Ka-band प्रसारण के प्रयोग' के लिए ISRO, CNES और ONERA के बीच समझौता ज्ञापन यह समझौता ज्ञापन के तहत भारतीय उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में Ka-band प्रसारण के प्रयोग संबंधी परियोजना को लागू करने में सहयोग प्राप्त करने के लिए है। इसका मुख्य उद्देश्य रेडियोमीटर और मौसम संबंधी डेटा के साथ उपलब्ध Ka-band पारेषण और विश्लेषण प्रदर्शन का उपयोग करते हुए Ka-band क्षीणन डेटा संग्रह करना है।
5 इसरो और फ्रांसीसी राष्ट्रीय अंतरिक्ष अध्ययन केन्द्र (CNES) के बीच योजना इस समझौते के तहत सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग, उपग्रह संचार और उपग्रह मौसम विज्ञान; अंतरिक्ष विज्ञान और ग्रहों के अन्वेषण; डेटा संग्रह और स्थान; उपग्रह जमीन स्टेशनों का संचालन और अंतरिक्ष यान मिशन प्रबंधन; अंतरिक्ष अनुसंधान और अनुप्रयोग के क्षेत्र में सहयोग का प्रस्ताव है। इसके अंतर्गत संयुक्त पृथ्वी अवलोकन मिशन, होस्टेड पेलोड अवसरों और मंगल ग्रह अन्वेषण आदि संभावित सहयोग की गतिविधियां आती हैं।
खेल
6 भारत के युवा मामले और और खेल मंत्रालय एवं फ्रांस के खेल, युवा मामले, सार्वजनिक शिक्षा और सामुदायिक जीवन मंत्रालय के बीच सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन इस समझौते के तहत खेल चिकित्सा, संस्थागत सहयोग, निकटता खेल के संदर्भ में खेलों के अभ्यास के विकास, खेल में महिलाओं और विकलांगों की भागीदारी को समर्थन देने, खेल महासंघों के प्रबंधन और समन्वय, अधिकारियों के प्रशिक्षण और INSEP के फ्रांसीसी मॉडल के आधार पर भारत में राष्ट्रीय खेल संस्थान की स्थापना के लिए सहयोग और अनुभवों के आदान-प्रदान का प्रस्ताव है।
आर्थिक संबंध
7 नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), भारत सरकार और पारिस्थितिकीय, सतत विकास और ऊर्जा मंत्रालय, फ्रांस सरकार के बीच अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन इस समझौते के तहत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा में तकनीकी कर्मियों के प्रशिक्षण और आदान-प्रदान, सूचना और डेटा के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान और पता है कि कैसे और know-how और प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण  के माध्यम से आपसी लाभ और पारस्परिकता के आधार पर तकनीकी द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना और सहयोग और संबंधों के लिए आधार को प्रोत्साहित करना है। इसके अंतर्गत सौर, पवन, जैव ऊर्जा, ज्वार और लहर ऊर्जा के क्षेत्र आएंगे।
रेलवे
8 भारत के रेल मंत्रालय और फ्रांस के राष्ट्रीय रेलवे के बीच रेलवे प्रोटोकॉल इस प्रोटोकॉल के तहत भारतीय रेलवे और फ्रांस के राष्ट्रीय रेलवे के बीच अर्द्ध उच्च गति रेल और स्टेशन के नवीकरण के लिए सहयोग देने का प्रस्ताव है।
उर्जा
9 ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के AFD फाइनेंसिंग के साथ गारंटी करार इस समझौते के तहत ऊर्जा दक्षता सर्विसेज लिमिटेड (EESL) को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
संस्कृति, विरासत संरक्षण, पर्यटन, जन-जन संपर्क
10 सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में प्रशासनिक समझौता भारत के संस्कृति मंत्रालय और फ्रांस के संस्कृति और संचार मंत्रालय के बीच हुए इस प्रशासनिक समझौते के तहत फ्रांस में विरासत के क्षेत्र में क्यूरेटर और संरक्षणकर्ता के लिए उच्च शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान Institute National du Patrimoine (INP) में भारतीय विरासत संरक्षण पेशेवरों के प्रशिक्षण के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र में सहयोग देने, विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में सांस्कृतिक और वैज्ञानिक सहयोग बढ़ाने, INP प्रशिक्षकों द्वारा भारतीय संस्थानों में लघु अवधि का प्रशिक्षण सत्र और भारत में फ्रेंच के प्रशिक्षण के लिए सहयोग देने का प्रस्ताव है।
11 पर्यटन पर आशय पत्र पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत और फ्रांस के बीच समझौते का उद्देश्य विशेषज्ञता और सर्वोत्तम प्रथाओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए दोनों देशों के बीच स्थायी द्विपक्षीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके तहत भारत और फ्रांस में ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों को आपस में जोड़ कर पर्यटन स्थलों के रूप में उन्हें बढ़ावा देने का भी लक्ष्य है।
12 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और राष्ट्रीय निवारक पुरातात्विक अनुसंधान संस्थान (INRAP) के बीच आशय इसके तहत निवारक पुरातत्व परियोजनाओं, संस्कृति का प्रसार और पुरातत्व को बढ़ावा देने की पहल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और विशेषज्ञता की तैनाती, खासकर पानी के अन्दर में तैनाती आदि में सहयोग देने का लक्ष्य है।
13 स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, दिल्ली और राष्ट्रीय वास्तुकला संस्थान पेरिस, फ्रांस के बीच समझौता ज्ञापन इसके तहत भारत और फ्रांस में संयुक्त योजना और भौगोलिक अध्ययन करने और आधुनिक शहरी और क्षेत्रीय अनुसंधान के क्षेत्र में स्थानीय समकक्षों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ शहरी और क्षेत्रीय नियोजन, भूगोल, पर्यावरण, निर्माण इंजीनियरिंग और प्रबंधन में वैज्ञानिक तरीकों की तकनीक में प्रशिक्षण देने के लिए सहयोग का प्रस्ताव है।
14 Indian Heritage Cities Network Foundation (IHCN) और Association Nationale des Villes et Pays d’Art et d’Histoire et villes a secteurs sauvegardés et protégés (‘ANVPAH’) के बीच समझौता ज्ञापन इस समझौते के तहत सतत विकास, शहरी नियोजन, विरासत संरक्षण और बुनियादी सेवाओं के उन्नयन के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए सहायता देने का प्रस्ताव है।
15 ऐतिहासिक स्मारकों को आपस में जोड़ने का प्रस्ताव इसके अंतर्गत ऐतिहासिक स्मारकों को आपस में जोड़ने का प्रस्ताव है।
16 फ्रांस में भारतीय छात्रों और भारत में फ्रांस के छात्रों में को 24 महीने की अवधि के लिए रहने की अनुमति देने के लिए वीआईई योजना इसके योजना के तहत फ्रांस के 250 छात्रों को 12 महीने की अवधि के लिए भारतीय वीजा, जिसे 12 महीने के लिए एक बार और बढ़ाया जा सकता है और फ्रांस में भारतीय छात्रों को 12 महीने का 'सेकंड रेजिडेंस परमिट' दिया जायेगा जिस पर 12 महीने अतिरिक्त समय पहले से ही देय होगा।
17 आयुष मंत्रालय और स्ट्रासबर्ग विश्वविद्यालय के बीच आयुर्वेद पर आशय पत्र इसके तहत दोनों पार्टियां शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों, सहयोगात्मक अनुसंधान की व्यवहार्यता देखने, और पूर्ण शिक्षा के परिणामों के प्रचार-प्रसार के लिए रणनीति तैयार करने और फ्रांस में मानार्थ दवा के रूप में आयुर्वेद पर संयुक्त कार्यशालाओं / सम्मेलनों के आयोजन के माध्यम से आयुर्वेद शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में अपने संबंधों और सहयोग को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे।
कौशल विकास
18 राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (NSDA), भारत और राष्ट्रीय व्यावसायिक योग्यता आयोग (CNCD) के बीच समझौता ज्ञापन यह राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क और वोकेशनल प्रमाणपत्र के लिए फ्रांस के राष्ट्रीय रजिस्टर (RNCP) के रखरखाव के बारे में जानकारी के आदान-प्रदान के लिए किया गया है। इस समझौते के तहत जानकारी के आदान-प्रदान, यात्राओं और अन्य उपयुक्त बैठकों के माध्यम से क्वालिफिकेशन रजिस्टरों के  रखरखाव के बारे में जानकारी आदान-प्रदान करने की सुविधा होगी।
विज्ञान एवं तकनीक
19 भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और फ्रांसीसी राष्ट्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (CNRS) के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन यह समझौता जानकारियों के आदान-प्रदान, बैठकों / कार्यशालाओं / सेमिनारों, संयुक्त परियोजनाओं, और अनुसंधान कर्मियों के आदान-प्रदान, वर्चुअल संयुक्त प्रयोगशालाओं की स्थापना और संयुक्त अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना के माध्यम से एप्लाइड गणित, भौतिक विज्ञान, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, जल संसाधन और पर्यावरण, जीवन-विज्ञान, खगोल-विज्ञान, जलवायु और ऊर्जा के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए किया गया है।
20 भारत में राष्ट्रीय समुद्री जीव-विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना के लिए सहयोग करने हेतु भारत के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और CNRS और UPMC के बीच समझौता ज्ञापन इसके तहत भारत में राष्ट्रीय समुद्री जीव-विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ-साथ एक हब और अंडमान से लक्षद्वीप तक भारत के समुद्री क्षेत्रों के लिए प्रयोगशालाओं का एक स्पोक नेटवर्क स्थापित करने का प्रस्ताव है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Bad loans decline: Banks’ gross NPA ratio declines to 13-year low of 2.5% at September end, says RBI report

Media Coverage

Bad loans decline: Banks’ gross NPA ratio declines to 13-year low of 2.5% at September end, says RBI report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
December 27, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, "भारत, देश के प्रति उनके योगदान का हमेशा स्मरण रखेगा।"

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत, देश के प्रति उनके योगदान का सदैव स्मरण रखेगा।"