६७वां आजादी पर्वः कच्छ जिला
विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले महानुभावों का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान
लोकतंत्र के सशक्तिकरण में गुजरात ने की अनोखी पहलः श्री मोदी
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ६७वें आजादी पर्व की पूर्व संध्या पर कच्छ-भुज में राज्य स्तरीय समारोह के तहत सांस्कृतिक महोत्सव में विकास के मॉडल के लिए गुजरात जिसे मान्य नहीं है उनसे कच्छ के विकास मॉडल को समझने का आह्वान किया। कच्छ ने पिछले दस वर्ष में गुजरात के विकास की मिसाल पेश कर हिन्दुस्तान में विकास का झंडा फहराया है। वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों को चुनौती देते हुए श्री मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास मंत्र गुजरात की धरती पर पिछले दस वर्षों में उतारा है। जिनको गुजरात पसंद है वह गुजरात की सराहना करते हैं, लेकिन जिनको गुजरात से विरोध है उन्हें भी गुजरात के विकास के मापदंड को अपनाना होगा।
विशाल कच्छी मांडुओ के जनसैलाब को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने गुजरात को बदनाम करने वाले विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि विकास कैसा हो यह देखने के लिए गुजरात आएं। कच्छड़ो बारे मास नामक इस सांस्कृतिक समारोह में कच्छ की सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश करने वाले १३१ कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। श्री मोदी ने कच्छ में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले कई महानुभावों को सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले महानुभावों में वागड़ वेलफेयर सोसायटी के रतनशीभाई शाह, बिदड़ा सर्वोदय ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य विषयक सेवा करने वाले बच्चुभाई रांभिया, मानद वन्य प्राणी संरक्षक नवीनभाई बापट, सहजानंद रूरल ट्रस्ट के आर.आर. पटेल, नवचेतन अंधजन मंडल के लालजीभाई प्रजापति, सुश्री अमीनाबेन खत्री, पर्यावरण कृषि क्षेत्र के लिए मोहब्बतसिंह मम्मुजी सिंधव, हस्तकला क्षेत्र में अब्दुल गफुर दाऊद भाई और नामी चित्रकार बिपिनभाई सोनी शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कलक्टर हर्षद पटेल ने सभी का स्वागत किया। इस मौकै पर मुख्य सचिव वरेश सिन्हा, पुलिस महानिदेशक अमिताभ पाठक, कच्छ जिला पंचायत प्रमुख त्रिकमभाई, सांसद पूनमबेन जाट, प्रभारी सचिव जे.पी. गुप्ता, भाग्येश झा, जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे।