कोलकाता की प्रबुद्ध महिलाओं के लेडीज स्टडी ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की औपचारिक मुलाकात
गुजरात के विकास से अत्यंत प्रभावित
गुजरात का अद्भुत विकास किया : भारत भी इसी नेतृत्व के इन्तजार में
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित प्रबुद्ध महिलाओं के स्टडी ग्रुप के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की। यह लेडीज स्टडी ग्रुप गुजरात के विकास मॉडल और खास तौर पर नारी सशक्तिकरण के बारे में राज्य सरकार के अभिनव आयामों का अभ्यास करने के लिए चार दिन के गुजरात दौरे पर आया हुआ है।मुख्यमंत्री के समक्ष गुजरात के विकास से अत्यंत प्रभावित होने का उल्लेख करते हुए इस लेडीज स्टडी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुश्री शुभा कनोरिया ने कोलकाता आकर लेडीज स्टडी ग्रुप को गुजरात में राजनैतिक इच्छाशक्ति से विकास की राजनीति की सफलता गाथा के बारे में प्रेरक मार्गदर्शन देने का निमंत्रण दिया। इस निमंत्रण पर श्री मोदी ने अपने कोलकाता दौरे में इस ग्रुप के आग्रह को मान्य रखा है। श्री मोदी के साथ इस औपचारिक मुलाकात के दौरान इस ग्रुप की 15 जितनी सदस्य महिलाओं ने मुख्यमंत्री के साथ विकास के बारे में प्रश्नोत्तरी की। इन प्रबुद्ध महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि गुजरात ने श्री मोदी से कहा कि गुजरात को उन्होंने जिस प्रकार विकास का नेतृत्व दिया है उसी प्रकार समग्र भारत भी आपके नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहा है।
गुजरात जैसी सुख, शांति और खुशहाली की अनुभूति देश के अन्य प्रदेशों में करवाने की उन्होंने श्री मोदी के समक्ष अभिलाषा जताई। गुजरात एक्सपीरियंस में और खास तौर पर महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार की पहल पर उठाए गये नीति विषयक कदमों, अभियानों, युवाशक्ति का कौशल्यवर्धन, कृषि और जल संचय, कन्या केळवणी की सफलता गाथा, पर्यटन विकास, चुनाव सुधार, शासन व्यवस्था, गुड गवर्नेंस, मातृ- बाल कल्याण, वोट बैंक की राजनीति द्वारा की गई देश की दुर्दशा, विकास में जनशक्ति की भागीदारी, भारत की महान विरासत के बारे में देशभक्ति की भव्यता उजागर करने सहित कई पहलुओं के बारे में श्री मोदी ने विस्तार से जानकारी दी।
इसके लिए महिला सदस्यों ने श्री मोदी का आभार जताया। बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के, कैलाशनाथन और सचिव अरविन्द शर्मा भी मौजूद थे।