इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुजरात में कौशल्यवर्धन केन्द्रों, नई स्थापित होने वाली स्किल यूनिवर्सिटी और हुनर-कौशल्य की व्यापक सुविधा के विषय में भूमिका पेश की। केरल में पर्यटन क्षेत्र के विकास और रोजगार के बारे में शिबु जॉन ने जानकारी प्रदान की।
गुजरात और केरल में निर्माण क्षेत्र के विकास के सन्दर्भ में उन्होंने परामर्श किया।