राष्ट्रीय गरिमा और भारतवासियों की जन आकांक्षा परिपूर्ण होगी
सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री वी.आर. कृष्ण अय्यर ने गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने को स्वागतयोग्य और समय पर उठाया गया कदम करार दिया है।
मुख्यमंत्री को जन्म दिवस का शुभकामना पत्र प्रेषित करते हुए श्री कृष्ण अय्यर ने कहा कि उनका राजनीति के साथ कोई संबंध नहीं है। लेकिन इसके बावजूद व्यक्तिगत स्तर पर वह इस चयन का स्वागत करते हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को सकारात्मक राष्ट्रीयता से परिपूर्ण और वैश्विक व्यक्तित्व करार दिया है।
जस्टिस कृष्ण अय्यर ने कहा कि देश में एकमात्र गुजरात ने सबसे बड़े स्तर पर सौर ऊर्जा का विनियोग करके श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सोलर स्टेट बनाया है। उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और संविधान के आदर्शों के अनुरूप शराबबंदी के विचार का पालन करके एकमात्र गुजरात ने ही शराबबंदी पर अमल किया है। गुजरात के सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार खत्म हुआ है और उन सभी सत्कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा होनी ही चाहिए।
श्री कृष्ण अय्यर ने कहा कि श्री मोदी के प्रशासनिक कौशल्य को राष्ट्रीय समर्थन मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर श्री नरेन्द्र मोदी स्वराज के महान सिद्धांतों को चरितार्थ करेंगे और देश में से गरीबी दूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हूं और श्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन इसलिए करता हूं क्योंकि वह भी समाजवादी हैं और मानवीय मूल्यों, अधिकारों की रक्षा, भारत में बंधुत्व, न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में गांधी मूल्यों के संवाहक रहे हैं।
श्री कृष्ण अय्यर ने मुख्यमंत्री को उनके जन्म दिवस पर जनता-जनार्दन की ओर से मिले प्रेम, आशीष और सम्मान को सर्वोच्च शिखर के समान बतलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद पर वह राष्ट्रीय गरिमा और भारत के लोगों की आशा-आकांक्षाओं को परिपूर्ण करेंगे।